केंद्र की अस्पतालों को चेतावनी- स्टेंट की कृत्रिम कमी बताई तो कार्रवाई होगी

केंद्र सरकार ने उन अस्पतालों को चेतावनी दी है जो स्टेंट की कमी बता रहे हैं।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Sat, 18 Feb 2017 12:45 AM (IST) Updated:Sat, 18 Feb 2017 01:10 AM (IST)
केंद्र की अस्पतालों को चेतावनी- स्टेंट की कृत्रिम कमी बताई तो कार्रवाई होगी
केंद्र की अस्पतालों को चेतावनी- स्टेंट की कृत्रिम कमी बताई तो कार्रवाई होगी

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्र सरकार ने उन हॉस्पिटल्स और कंपनियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की है, जो हृदय रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले स्टेंट की कृत्रिम कमी का बहाना बना रहे हैं।

सरकार ने कहा कि उसकी उन कंपनियों पर पैनी नजर है, जो स्टेंट के दामों में कमी के बाद उसकी उपलब्धता से इंकार कर रही हैं। मालूम हो, सरकार ने हाल ही में स्टेंट के दामों में 85 प्रतिशत तक की कमी कर दी थी। इसके बाद खबरें आई थीं कि कुछ अस्पतालों में स्टेंट की कमी बताकर कम दाम में देने से इंकार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दिल के मरीजों को बड़ी राहत, स्टेंट 85 फीसद तक सस्ते

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोनरी स्टेंट की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में हो रही है। मंगलवार को सरकार ने जीवन रक्षक कोरोनरी स्टेंट की कीमत 85 फीसद तक कम कर दी है। बेयर मेटल स्टेंट बीएमएस की कीमत 7,260 और ड्रग एल्यूटिंग स्टेंट (डीईएस) की कीमत 29,600 तय की गई है।

अब बीएमएस का अधिकतम खुदरा मूल्य 7,623 रुपये और डीईएस का 31,080 रुपये होगा। इसमें वैट और अन्य स्थानीय कर शामिल हैं। इससे पहले बीएमएस का अधिकतम खुदरा मूल्य 45,000 रुपये और डीईएस का 1.21 लाख रुपये था। सरकार ने कंपनियों को मौजूदा स्टॉक का अधिकतम खुदरा मूल्य बदल लेने को कहा है।

यह भी पढ़ें: दिल के मरीजों से खिलवाड़, 8 हजार का स्टेंट लगाया जाता है 80 हजार में

chat bot
आपका साथी