गंगा साफ करने को टास्क फोर्स बनाएगी सरकार

नए जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने पदभार संभालते ही किया ऐलान...

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 04 Sep 2017 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 04 Sep 2017 09:33 PM (IST)
गंगा साफ करने को टास्क फोर्स बनाएगी सरकार
गंगा साफ करने को टास्क फोर्स बनाएगी सरकार

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। निर्मल गंगा के काम को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिम्मा नितिन गडकरी के कंधे पर डाला और उन्होंने तत्काल एक टास्क फोर्स का गठन कर इस काम में जुटने का ऐलान कर दिया। गडकरी ने यह भी कहा कि गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए जरूरी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति मोदी सरकार में है।

श्रम शक्ति भवन में कार्यभार संभालने के बाद गडकरी जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उनके साथ पूर्व जल संसाधन मंत्री उमा भारती भी मौजूद थीं। यूं तो गडकरी पहले से ही अनौपचारिक रूप से इसकी जिम्मेदारी संभालने लगे थे, अब उन्होंने समयसीमा तय कर आगे बढ़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हर काम की समयसीमा तय होगी। चूंकि गंगा का काम शहरी विकास मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, स्वच्छता और पेयजल मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय जैसे अलग-अलग विभाग से भी जुड़ा है, लिहाजा टास्कफोर्स में भी इनकी भागीदारी होगी।

गडकरी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सिंचाई सुविधाओं के विस्तार की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि उनका मंत्रालय प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा। गडकरी ने कहा कि उन्होंने सिंचाई सुविधाओं का विस्तार कर किसान आत्महत्या समाप्त करने का संकल्प लिया है।

यह भी पढ़ेंः स्वच्छ भारत अभियान को पुडुचेरी के सीएम ने झाड़ू थामी

यह भी पढ़ेंः PM और भाजपा अध्यक्ष की बेजोड़ जुगलबंदी की एक और मिसाल बना मंत्रिमंडल विस्तार

chat bot
आपका साथी