हांगकांग में है नीरव मोदी, सरकार ने किया गिरफ्तारी का अनुरोध

वीके सिंह ने बताया कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने पहले ही नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पासपोर्ट निलंबित कर दिए थे।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 06 Apr 2018 01:14 PM (IST)
हांगकांग में है नीरव मोदी, सरकार ने किया गिरफ्तारी का अनुरोध
हांगकांग में है नीरव मोदी, सरकार ने किया गिरफ्तारी का अनुरोध

नई दिल्ली, प्रेट्र : पीएनबी लोन घोटाले में वांछित नीरव मोदी हांगकांग में है। विदेश मंत्रालय ने हांगकांग प्रशासन से उसकी अंतरिम गिरफ्तारी का अनुरोध किया है।

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया, 'मंत्रालय ने चीनी जनवादी गणराज्य की हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार से नीरव दीपक मोदी की अंतरिम गिरफ्तारी का अनुरोध किया है। इस संबंध में 23 मार्च, 2018 को अनुरोध पत्र उन्हें सौंप दिया गया।' वीके सिंह ने बताया कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने पहले ही नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पासपोर्ट निलंबित कर दिए थे।

सीबीआइ की ओर से उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के बाद यह कदम उठाया गया था। विदेश मंत्रालय ने 16 फरवरी को दोनों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उन्हें एक हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा था। लेकिन वे (नीरव मोदी और मेहुल चोकसी) निश्चित समय सीमा में जवाब देने में असफल रहे इसलिए 23 फरवरी, 2018 को उनके पासपोर्ट रद कर दिए गए थे।

chat bot
आपका साथी