अनुसूचित जातियों के लोगों के लिए सरकार ने शुरू किया शिकायत निवारण पोर्टल

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनसीएससी शिकायत प्रबंधन पोर्टल का इस्तेमाल अनुसूचित जाति के फरियादियों द्वारा शिकायत दाखिल करने के लिए किया जा सकता है। लोग पोर्टल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:16 PM (IST)
अनुसूचित जातियों के लोगों के लिए सरकार ने शुरू किया शिकायत निवारण पोर्टल
पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा सकेंगे अनुसूचित जाति के लोग

नई दिल्ली, प्रेट्र। सरकार ने बुधवार को अनुसूचित जाति (एससी) के लोगों के लिए एक पोर्टल शुरू किया जिस पर वे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने यह प्रणाली विकसित की है। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डा. बीआर आंबेडकर की जयंती पर इसकी शुरुआत की। उन्होंने इस मौके पर कहा, 'डा. आंबेडकर ने हमें सिखाया कि हमें संवैधानिक तरीकों से भारत की प्रगति सुनिश्चित करनी होगी।' सरकार की डिजिटल इंडिया पहल की सराहना करते हुए प्रसाद ने कहा, 'यह पोर्टल समाज में बदलाव लाने की दिशा में डिजिटल इंडिया पहल का एक उदाहरण है।'

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनसीएससी शिकायत प्रबंधन पोर्टल का इस्तेमाल अनुसूचित जाति के फरियादियों द्वारा शिकायत दाखिल करने के लिए किया जा सकता है। इस पर शिकायतें दर्ज की जाती हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए विशिष्ट शिकायत संख्या के जरिये उन पर तत्काल संज्ञान लिया जाता है। इसमें मानिटरिंग और ट्रैकिंग का भी प्रविधान है। उन्होंने कहा कि शिकायत और साक्ष्य के हिस्से के रूप में आडियो और वीडियो क्लिपिंग को भी टैग किया जा सकता है। एक नोडल अधिकारी इस पोर्टल की देखरेख करेगा।

chat bot
आपका साथी