Google के CEO सुंदर पिचाई ने पिछले साल कमाए 1,285 करोड़ रुपये

गूगल के सीआईओ सुंदर पिचाई ने साल 2016 में 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 12:30 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 01:01 PM (IST)
Google के CEO सुंदर पिचाई ने पिछले साल कमाए 1,285 करोड़ रुपये
Google के CEO सुंदर पिचाई ने पिछले साल कमाए 1,285 करोड़ रुपये

हॉस्टन। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे। उन्होंने पिछले साल 1285 करोड़ रुपये की कमाई की है। भारत में जन्मे 44 साल के सुंदर पिचाई ने साल 2015 के मुकाबले साल 2016 की कमाई में दोगुना का इजाफा हुआ है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कई सफल प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने सुंदर पिचाई को सीईओ का पद दिया और भारी भरकम सैलरी भी दी। सुंदर पिचाई के सीईओ बनने के बाद गूगल की सेल में बंपर इजाफा हुआ।

साल 2016 में गूगल ने नये स्मार्टफोन्स, वर्चुअल रियलिटी हैडसेट, रॉटर और व्याइस कंट्रोल्ड स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किए। इन प्रोडक्ट के लॉन्च होने के बाद कंपनी की कमाई में भारी इजाफा हुआ। 

पिचाई को अगस्त 2015 में गूगल का सीईओ बनाया गया था। इससे पहले पिचाई क्रॉम और एंड्रॉयड को लीड कर रहे थे। साल 2004 में पिचाई गूगल के साथ बतौर वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडेक्ट मैनेजमेंट) जुड़े थे। जहां पर वे गूगल के क्रॉम ब्राउजर पर काम कर रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई की Cockroach Theory आपको सीखा जाएगी बहुत कुछ

यह भी पढ़ें: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने किया डिजिटल अनलॉक्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च, किए यह अहम एलान

chat bot
आपका साथी