ई-कॉमर्स पोर्टल पर गोवा के शख्स से चार लाख रुपये की ठगी, आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

हरियाण के नूंह जिले में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक ने ई-कॉमर्स साइट पर एक सेकेंड हैंड कार बेचने का विज्ञापन ड़ालकर गोवा के एक शख्स से चार लाख रुपये ठग लिए।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:54 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:54 AM (IST)
ई-कॉमर्स पोर्टल पर गोवा के शख्स से चार लाख रुपये की ठगी, आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
ई-कॉमर्स पोर्टल पर गोवा के शख्स से चार लाख रुपये की ठगी, आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

वास्को, एएनआइ। गोवा पुलिस ने एक ई-कॉमर्स पोर्टल पर 4 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में हरियाणा के एक 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरियाणा के नूंह जिले का रहने वाला है, जिसने एक ई-कॉमर्स पोर्टल पर एक सेकेंड हैंड कार बेचने का झांसा देकर गोवा में रहने वाले एक शख्स से चार लाख रुपये ठग लिए।

यह मामला जून, 2020 का है, जब आरोपी मोहम्मद इरफान ने एक सेकेंड हैंड कार बेचने के लिए पोर्टल पर एक विज्ञापन डाला था। इस विज्ञापन के जरिए उसने गोवा के वास्को में रहने वाले एक शख्स से चार लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर वास्को पुलिस, मोरमुगाओ पुलिस और साइबर क्राइम पुलिस की एक ज्वाइंट टीम नूंह पहुंची और जिला पुलिस की सहायता से आरोपी मोहम्मद इरफान का पता लगाया। नूंह से ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद उसे गोवा लाया गया। आगे की जांच जारी है।

हरियाणा के हर जिल में खुलेंगे साइबर रिस्पांस सेंटर

हरियाणा ही नहीं पूरे देश में साइबर क्राइम (Cyber Crime) बहुत बढ़ गया है। अब इंटरनेट के जरिए अपराधी लोगों को ठग रहे हैं। साइबर अपराध रोकने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने राज्य के पुलिस अधिकारियों को ठोस रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में नई पहल करते हुए हरियाणा पुलिस ने प्रदेश में साइबर क्राइम को नियंत्रित करने और ऐसे तमाम ठगों को पकड़ने के लिए हर जिले में साइबर रिस्पांस सेंटर (cyber response center) स्थापित करने का फैसला किया है।

सभी साइबर रिस्पांस सेंटर आधुनिक उपकरणों से लैस होने के साथ ही तमाम चुनौतियों से निपटने में भी सक्षम होंगे। बैंक धोखाधड़ी, भुगतान गेटवे का मिसयूज, फेसबुक और ट्विटर समेत साइबर संबंधी सभी शिकायतों का इन केंद्रों के माध्यम से निपटान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी