पर्रीकर ने बताया- पर्यावरण की रक्षा के लिए क्‍या है गोवा सरकार की योजना

मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने शुक्रवार को कहा कि राज्‍य में पर्यावरण अनुकूल परिस्थितियां एक रात में पैदा नहीं की जा सकतीं और लोगों को भी इसके लिए काम करना पड़ेगा।

By Pratibha KumariEdited By: Publish:Fri, 10 Nov 2017 04:23 PM (IST) Updated:Fri, 10 Nov 2017 04:38 PM (IST)
पर्रीकर ने बताया- पर्यावरण की रक्षा के लिए क्‍या है गोवा सरकार की योजना
पर्रीकर ने बताया- पर्यावरण की रक्षा के लिए क्‍या है गोवा सरकार की योजना

पणजी, पीटीआई।  वायु प्रदूषण को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच गोवा सरकार लोगों को साइकिल के इस्‍तेमाल के लिए प्रोत्‍साहित करने की योजना बना रही है। इस संबंध में एक निजी कंपनी से करार करने की तैयारी है, जो ग्‍लोबल पोजिशनिंग सिस्‍टम (जीपीएस) से लैस साइकिल किराए पर उपलब्‍ध कराएगी।

मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने शुक्रवार को कहा कि राज्‍य में पर्यावरण अनुकूल परिस्थितियां एक रात में पैदा नहीं की जा सकती हैं और लोगों को भी इसके लिए काम करना पड़ेगा।

संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा, हम बायो-ईंधन पर बसों के संचालन को प्रोत्‍साहित कर रहे हैं, मगर यह सब एक रात में नहीं हो सकता है क्‍योंकि इसके लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत पड़ती है। इसी तरह, आगे प्रदूषण को कम करने का सबसे अच्‍छा उपाय साइकिल का इस्‍तेमाल करना है। आप बाजार जाने के लिए साइकिल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

पर्रीकर ने आगे बताया कि इसके लिए हम एक कंपनी के साथ करार कर रहे हैं। हम उन्‍हें ऐसी जगहें देंगे, जहां साइकिल के लिए पार्किंग की व्‍यवस्‍था होगी। साइकिलें जीपीएस से लैस होंगी और किराए पर लेने के लिए लोगों को कंपनी में रजिस्‍टर कराना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, पांच दिन तक DTC बसों में करें मुफ्त सफर

chat bot
आपका साथी