सिर्फ तीन साल में कांडा की कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट बनीं थीं नूपुर

गीतिका खुदकुशी मामले से दोबारा सुर्खियों में आई अभिनेत्री नूपुर मेहता भले ही हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा पर तरह-तरह के आरोप लगा रही हैं, पर उसकी एमडीएलआर एयरलाइंस कंपनी में काम के दौरान उन्होंने भी असामान्य तरीके से पदोन्नति व अन्य सुविधाओं का भरपूर फायदा उठाया। 2006 में नूपुर ने कम्युनिकेशन अफसर के रूप में कंपनी में शुरुआत की और मात्र तीन साल की अल्प अवधि में वाइस प्रेसीडेंट बन गई।

By Edited By: Publish:Tue, 28 Aug 2012 01:35 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2012 08:38 PM (IST)
सिर्फ तीन साल में कांडा की कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट बनीं थीं नूपुर

नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। गीतिका खुदकुशी मामले से दोबारा सुर्खियों में आई अभिनेत्री नूपुर मेहता भले ही हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा पर तरह-तरह के आरोप लगा रही हैं, पर उसकी एमडीएलआर एयरलाइंस कंपनी में काम के दौरान उन्होंने भी असामान्य तरीके से पदोन्नति व अन्य सुविधाओं का भरपूर फायदा उठाया। 2006 में नूपुर ने कम्युनिकेशन अफसर के रूप में कंपनी में शुरुआत की और मात्र तीन साल की अल्प अवधि में वाइस प्रेसीडेंट बन गई।

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में नूपुर ने ये बातें स्वीकार की हैं। नूपुर का कहना है कि कांडा उन्हें भी अपने जाल में फंसाना चाहता था। लुभाने के लिए उन्हें गुड़गांव में 500 वर्ग गज का एक फ्लैट उपहार में दिया। जब तक उन्होंने कांडा की कंपनी में काम किया, तब तक फ्लैट में रहीं। 2009 में नौकरी छोड़ने के बाद उन्हें फ्लैट से निकाल दिया गया। नूपुर ने बताया कि कांडा ने फ्लैट के कागजों पर साइन करने के लिए उन पर काफी दबाव बनाया था, लेकिन उन्होंने उपहार में फ्लैट लेने से इन्कार कर दिया। अभिनेत्री ने बताया कि कांडा लड़कियों को महंगे तोहफे दिया करता था। अंकिता को भी उसने गोवा में करोड़ों की प्रापर्टी दी है।

नूपुर का दावा है कि एमडीएलआर कंपनी की मैनेजर अरुणा चड्ढा कांडा को खूबसूरत लड़कियां सप्लाई करने का काम करती थी। अरुणा ऐसे कांट्रैक्ट तैयार करवाती थी, जिसमें लिखा रहता था कि लड़कियों को काम खत्म होने के बाद सीधे कांडा को रिपोर्ट करना है। कांट्रैक्ट का फायदा उठाकर कांडा गीतिका का इस्तेमाल करता था। कुछ दिनों पहले नूपुर ने गोपाल कांडा को प्लेब्वाय कहा था। मालूम हो कि नूपुर इसके पहले क्रिकेट मैच फिक्सिंग मामले में भी चर्चित हुई थीं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी