गडकरी ने खादी ग्रामोद्योग द्वारा विकसित रेशम के मास्कों वाला गिफ्ट बॉक्स किया लांच

खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि गिफ्ट बॉक्स लांच करने का मकसद विदेशी बाजार का दोहन करना है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 07:13 PM (IST)
गडकरी ने खादी ग्रामोद्योग द्वारा विकसित रेशम के मास्कों वाला गिफ्ट बॉक्स किया लांच
गडकरी ने खादी ग्रामोद्योग द्वारा विकसित रेशम के मास्कों वाला गिफ्ट बॉक्स किया लांच

नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा विकसित रेशम के चार मास्कों वाला गिफ्ट बॉक्स लांच किया है। काले रंग के हस्तनिर्मित पेपर बॉक्स में सुनहरी प्रिंटिंग के साथ मास्क को पैक किया गया है।

यह मास्क अब खादी ग्रामोद्योग आयोग के आउटलेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध 

इस मास्क की कीमत 500 रुपये प्रति बॉक्स है। अब यह दिल्ली-एनसीआर के सभी खादी ग्रामोद्योग आयोग के आउटलेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

गडकरी ने की खादी ग्रामोद्योग आयोग की मास्क बनाने की पहल की सराहना

गडकरी ने गिफ्ट बॉक्स की सराहना करते हुए कहा कि यह सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए त्योहार मनाने के लिए एक उपयुक्त उत्पाद है। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग आयोग की मास्क बनाने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे कारीगरों को कोरोना महामारी के सबसे कठिन समय में आजीविका प्रदान की गई है।

खादी ग्रामोद्योग आयोग ने कहा- गिफ्ट बॉक्स लांच करने का मकसद विदेशी बाजार का दोहन करना है

खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि गिफ्ट बॉक्स लांच करने का मकसद विदेशी बाजार का दोहन करना है। उन्होंने कहा कि एक बड़ी भारतीय आबादी त्योहार के मौसम के दौरान अपने प्रियजनों के लिए उचित मूल्य की वस्तुओं की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी