गडकरी को ग्रामीण विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

गोपीनाथ मुंडे की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सड़क परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी को सौंप दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाह के बाद गडकरी को ग्रामीण विकास, पंचायती राज और स्वच्छता एवं पे

By Edited By: Publish:Wed, 04 Jun 2014 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jun 2014 11:17 AM (IST)
गडकरी को ग्रामीण विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। गोपीनाथ मुंडे की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सड़क परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी को सौंप दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाह के बाद गडकरी को ग्रामीण विकास, पंचायती राज और स्वच्छता एवं पेयजल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

गडकरी मोदी सरकार में फिलहाल सड़क परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री हैं। 64 वर्षीय गोपीनाथ मुंडे पहली बार पिछले सप्ताह ही केंद्र में मंत्री बनाए गए थे। मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी।

पढ़े: हार्ट अटैक से नहीं बल्कि आतंरिक चोट से हुई मुंडे की मौत

बच सकती थी मुंडे की जान

chat bot
आपका साथी