भविष्य की सुरक्षा चुनौतियां गंभीर हो सकती हैं : डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने कहा देश की सुरक्षा के लिए काम करने वाले एजेंसियों को अपनी तकनीकी क्षमता को मजबूत एवं उन्नत करना चाहिए। आगे सुरक्षा चुनौतियां गंभीर ह

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:20 PM (IST)
भविष्य की सुरक्षा चुनौतियां गंभीर हो सकती हैं : डोभाल
भविष्य की सुरक्षा चुनौतियां गंभीर हो सकती हैं : डोभाल
नई दिल्ली, प्रेट्र। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने सुरक्षा बलों की क्षमता और पेशेवर रवैये की मजबूती पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि ये उपाय आवश्यक हैं क्योंकि सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियां गंभीर हो सकती हैं।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वार्षिक अलंकरण समारोह में इंटेलीजेंस ब्यूरो के पूर्व प्रमुख डोभाल ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए काम करने वाले एजेंसियों को अपनी तकनीकी क्षमता को 'मजबूत एवं उन्नत' करना चाहिए।

डोभाल ने कहा, 'आपको अपने पेशेवर रवैये, क्षमता और ताकत को बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए क्योंकि आने वाले दिनों में सुरक्षा चुनौतियां गंभीर हो सकती हैं।'

एनएसए ने बीएसएफ जवानों के पेशेवर रवैये की सराहना की। उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए वीरता और सेवा पदकों से भी नवाजा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी