स्वामी को कांग्रेस ने दिया जवाब कहा- राहुल गांधी पैदाइशी भारतीय नागरिक हैं

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भारतीय नागरिकता वाले बयान पर कांग्रेस तिलमिला गई है। कांग्रेस नेता आरएस सुरजेवाला ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Mon, 16 Nov 2015 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 16 Nov 2015 06:32 PM (IST)
स्वामी को कांग्रेस ने दिया जवाब कहा- राहुल गांधी पैदाइशी भारतीय नागरिक हैं

नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भारतीय नागरिकता वाले बयान पर कांग्रेस तिलमिला गई है। कांग्रेस नेता आरएस सुरजेवाला ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय पासपोर्ट के अलावा कोई और पासपोर्ट अपने पास नहीं रखा है।

सुरजेवाला ने ये भी कहा कि राहुल गांधी जिस दिन से पैदा हुए हैं तब से वो भारतीय नागरिक हैं और हमेशा ही उनके पास भारतीय पासपोर्ट रहा है। साथ ही साथ उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ऐसे बयान इसलिए दे रही है ताकि उनकी आंतरिक कलह की जो खबरें आ रही हैं उनसे लोगों को ध्यान हटाया जा सके।

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि बेवकूफी भरी बातें करना स्वामी की आदत में शुमार है। ऐसी बातें करने का एक ही मकसद होता है- थोड़ी लोकप्रियता बटोरना। उन्हें जब भी साइडनाइन किया जाता है, वे ऐसी बातें कर पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश करते हैं। उनके बयानों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता।

आपको बता दे कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर सवालिया निशाना उठाते हुए कहा था कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं और उनकी भारत की नागरिकता समाप्त कर दी जाए। इस मामले में उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है।

यह भी पढ़ें- सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा राहुल के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता

यह भी पढ़ें- सनसनी फैलाने के लिए मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया- आजम खान

chat bot
आपका साथी