जामिया के पूर्व छात्रों ने किया पीएम के आमंत्रण का विरोध

जामिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व छात्रों ने विश्र्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि बनाने के आमंत्रण का विरोध किया है। छात्रों ने कुलपति को पत्र लिखकर आमंत्रण वापस लेने की मांग की है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 01:48 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 01:52 AM (IST)
जामिया के पूर्व छात्रों ने किया पीएम के आमंत्रण का विरोध

नई दिल्ली । जामिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व छात्रों ने विश्र्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि बनाने के आमंत्रण का विरोध किया है। छात्रों ने कुलपति को पत्र लिखकर आमंत्रण वापस लेने की मांग की है।

विश्व विद्यालय ने छात्रों की मांगों को सिरे से खारिज कर दिया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद जामिया के प्रवक्ता मुकेश रंजन ने शुक्रवार को कहा कि दीक्षांत समारोह में संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को बुलाया गया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। वह भी एक संवैधानिक पद है और उनका चुनाव देश की जनता ने किया है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में पूर्व छात्र अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं। हम आगे की ओर देख रहे हैं। जल्द की कार्यक्रम की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी ।

chat bot
आपका साथी