आतंकी हमले में बाल-बाल बचे पूर्व विधायक, एक पुलिसकर्मी शहीद

दक्षिण कश्मीर में हुए अातंकी हमले में पूर्व विधायक गुलाम मोहउददीन मीर आतंकी हमले में बाल-बाल बच गए जबकि उनके अंगरक्षक की गोली लगने से मौत हो गई।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Wed, 25 May 2016 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 07:18 PM (IST)
आतंकी हमले में बाल-बाल बचे पूर्व विधायक, एक पुलिसकर्मी शहीद

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को नेशनल कांफ्रें के जिला प्रधान व पूर्व विधायक गुलाम मोहउददीन मीर आतंकी हमले में बाल-बाल बच गए। लेकिन इस दौरान उनका एक अंगरक्षक जख्मी हो गया जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी मारा गया। आतंकी घायल अंगरक्षक की राइफल भी अपने साथ ले गए हैं। फिलहाल,पुलिस और सेना के जवानों ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ एक सघन तलाशी अभियान चलाया है।
यह हमला जिला पुलवामा मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर मंगहामा गांव में शाम पांच बजे के करीब हुआ है। नेशनल कांफ्रेसं के पूर्व विधायक और जिला इकाई के प्रमुख गुलाम मोहिउददीन मीर वहां अपने एक परिचित अब्दुल रहीम डार की बेटी की शादी के सिलसिले में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने गए थे। नेकां नेता के साथ उनका एक अंगरक्षक शब्बीर अहमद भी उनके साथ था जबकि रियाज अहमद गनई नामक एक पुलिसकर्मी पहले से ही वहां मौजूद था।

पढ़ेंः ISI और IM की मदद से पठानकोट-2 हमले की साजिश रच रहा है जैश
संबधित सूत्रों ने बताया कि नेकां नेता पंडाल के भीतर थे जबकि दोनों पुलिसकर्मी बाहर गली के मुहाने पर खड़े थे। अचानक वहां आतंकी आएऔर उन्होंने फायरिंग शुरु कर दी। गोलियों की बौछार से वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। पुलिसकर्मियों ने भी कथित तौर पर जवाबी फायर किया। लेकिन दोनों पुलिसकर्मी जख्मी होकर गिर पड़े और आतंकी मौका पाकर भाग निकले। इस दौरान आतंकी एक शब्बीर की सरकारी राइफल भी अपने साथ ले गए।

गोलियों की आवाज सुनते ही निकटवर्ती इलाके में मौजूद पुलिस और अर्धसैनिकबलों के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने उसी समय नेकां नेता व अन्य लोगों को वहां से सरिक्षत स्थान पर पहुंचाते हुए घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां रियाज गनई ने कुछ ही देर बाद अपने जख्मों की ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। फिलहाल, आतंकियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान जारी है।
एसएसपी पुलवाम रईस अहमद ने बताया कि आतंकियों के हमले में नेकां नेता को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। अलबत्ता, वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी रियाज गनई शहीद हो गया है जबकि नेकां नेता का अंगरक्षक शब्बीर घायल है। आतंकी एक राइफल भी अपने साथ ले गए हैं।

पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा पर आतंकी हमले की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद

chat bot
आपका साथी