अगले साल तक लागू रहेगी विदेश व्यापार नीति, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने दी जानकारी

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चालू विदेश व्यापार नीति अगले साल 31 मार्च तक के लिए जारी रहेगी।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 07:58 AM (IST)
अगले साल तक लागू रहेगी विदेश व्यापार नीति, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने दी जानकारी
अगले साल तक लागू रहेगी विदेश व्यापार नीति, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने दी जानकारी

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। कोरोना महामारी से जारी लड़ाई को देखते हुए सरकार ने विदेश व्यापार नीति 2015-20 की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। 31 मार्च को विदेश व्यापार नीति की अवधि समाप्त हो रही थी। विदेश व्यापार नीति के तहत ही निर्यात-आयात पर व्यापारियों को कई प्रकार की छूट और सुविधाएं देने का प्रावधान होता है। विदेश व्यापार नीति की अवधि में एक साल के विस्तार के साथ ही इस नीति के तहत व्यापारियों को मिलने वाले तमाम प्रोत्साहन पहले की तरह जारी रहेंगे।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चालू विदेश व्यापार नीति अगले साल 31 मार्च तक के लिए जारी रहेगी। कई स्कीम के तहत आयात करने पर आइजीएसटी से छूट होती है और सेस भी नहीं देना पड़ता है, ये तमाम सुविधाएं अगले साल 31 मार्च तक जारी रहेंगी। कृषि उत्पादों की मार्केटिंग सहायता के नाम पर मिलने वाली मदद को अगले साल मार्च तक जारी रखने का फैसला किया गया है। ड्यूटी ड्रॉ बैक के लिए रिपोर्ट फाइलिंग की तारीख में भी बढ़ोतरी की गई है।

chat bot
आपका साथी