एमिरेट्स फ्लाइट हादसे के बाद चेन्नई-दुबई रूट पर कई उड़ानें रद

चेन्नई-दुबई रूट पर हवाई सेवा को अभी बहाल नहीं किया गया है। आज कई विमानन कंपनियों ने अपनी फ्लाइट को रद कर दिया।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 04 Aug 2016 12:28 PM (IST) Updated:Thu, 04 Aug 2016 12:37 PM (IST)
एमिरेट्स फ्लाइट हादसे के बाद चेन्नई-दुबई रूट पर कई उड़ानें रद

चेन्नई, (पीटीआई)। बुधवार को दुबई एयरपोर्ट पर एमिरेट्स एयरलाइंस की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आज चेन्नई-दुबई रूट पर हवाई सेवा को बहाल नहीं किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि तीन एयरलाइन कंपनियों ने अपनी फ्लाइट को रद कर दिया है।

अधिकारियों ने कहा "आज सुबह चेन्नई-दुबई रूट पर जेट एयरवेज और इंडिगो की दो-दो फ्लाइट को रद कर दिया गया है।" वहीं स्पाइस जेट ने कहा कि इस रूट पर कंपनी की सभी फ्लाइट को रद कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बुधवार को दुबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। तिरुअनंतपुरम से दुबई जा रहे एमिरेट्स का विमान दुबई एयरपोर्ट पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत रही कि विमान से सवार 250 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। विमान में ज्यादातर यात्री भारतीय थे।

कंपनी ने बताया कि यह विमान EK521 था जिसने त्रिवेंद्रम से दुबई की उड़ान भरी थी। एमीरेट्स एयरलाइन्स के अनुसार विमान में 275 यात्री थे।

...जब क्रैश हुआ एमिरेट्स का विमान, बिना जूतों के ही भागे यात्री

chat bot
आपका साथी