राजस्थान से 500 वर्ष पुरानी 1000 किलो की तोप हुई चोरी

पुजारी ने बताया कि इससे पहले मंदिर से एक मूर्ति भी चोरी हो चुकी है। पुलिस ने कहा कि किले के द्वार के बाहर किसी वस्तु को घसीटकर ले जाए जाने के चिन्ह मिले हैं।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 13 Jun 2017 09:13 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jun 2017 02:27 PM (IST)
राजस्थान से 500 वर्ष पुरानी 1000 किलो की तोप हुई चोरी
राजस्थान से 500 वर्ष पुरानी 1000 किलो की तोप हुई चोरी

जयपुर, ब्यूरो। राजस्थान में अजमेर जिले के सरवाड़ा कस्बे में फतेहगढ़ किले के द्वार पर लगी पुरातात्विक महत्व की ऐतिहासिक तोप चोरी हो गई। करीब 500 वर्ष पहले दस क्विंटल (करीब 1000 किलो) वजनी यह तोप राठौड़ वंश के शासन के समय किले के द्वार पर लगाई गई थी। लंबे समय से किला खाली है और वर्तमान में पुरातत्व विभाग के अधीन है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात तोप की चोरी हुई। पुलिस को इस बात का आश्चर्य है कि 1000 किलो वजन की तोप कैसे चोरी की गई। पुलिस का मानना है कि तोप पर चोरों की काफी पहले से नजर रही होगी और मौका मिलने पर वारदात को अंजाम दिया गया। अजमेर के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि किले के एक हिस्से में बने भगवान बालकृष्ण के मंदिर का पुजारी रविवार सुबह जब पूजा करने पहुंचा तो मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला। यहां लगी तोप भी गायब थी।

पुजारी ने बताया कि इससे पहले मंदिर से एक मूर्ति भी चोरी हो चुकी है। पुलिस ने कहा कि किले के द्वार के बाहर किसी वस्तु को घसीटकर ले जाए जाने के चिन्ह मिले हैं। माना जा रहा है कि लोहे की जंजीरों से तोप को घसीटकर किसी वाहन में चढ़ाया गया और बाद में वाहन से तोप चोरी कर ले जाई गई।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के भरतपुर में मैरिज हॉल की दीवार गिरी, 25 की मौत

chat bot
आपका साथी