बेंगलूर में इंजीनियरिंग के पांच छात्रों की डूबने से मौत

कर्नाटक के बेंगलूर के चिकाजला में सिद्धेश्वर कॉलेज के द्व‍ितीय वर्ष के पांच इंजीनियरिंग के छात्रों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इंजीनियरिंग के 8 छात्रों ने पिकनिक पर जाने का मन बनाया। सभी दोस्त पास के एक तालाब में गए, वहां 60 से 70 फीट गहरा पानी

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 12:52 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 02:43 PM (IST)
बेंगलूर में इंजीनियरिंग के पांच छात्रों की डूबने से मौत

बेंगलूर। कर्नाटक के बेंगलूर के चिकाजला में सिद्धेश्वर कॉलेज के द्वितीय वर्ष के पांच इंजीनियरिंग के छात्रों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इंजीनियरिंग के 8 छात्रों ने पिकनिक पर जाने का मन बनाया। सभी दोस्त पास के एक तालाब में गए, वहां 60 से 70 फीट गहरा पानी था। इनमें से पांच ने तालाब में तैरने का मन बनाया। तालाब में जाते ही अचानक एक छात्र डूबने लगा। चार छात्र उसे बचाने गए, लेकिन पांचों छात्र डूब गए।

खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तालाब से चार छात्रों के शव को निकाला। पांचवें छात्र का शव आज सुबह निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि वह एक प्रतिबंधित क्षेत्र है और वहां जाना बिल्कुल मना है।

पढ़ेंः नागपुरः पिकनिक पर गए सात युवकों की डूबने से मौत

chat bot
आपका साथी