गणतंत्र दिवस पर प. बंगाल की झांकी को पहला पुरस्कार

राजपथ पर हुए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रस्तुत पश्चिम बंगाल की झांकी को इस साल पहले पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसकी झांकी में भक्ति और सूफी परंपरा पर आधारित बाउल लोक संगीत को दिखाया गया था।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2016 04:07 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2016 04:14 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर प. बंगाल की झांकी को पहला पुरस्कार

नई दिल्ली: राजपथ पर हुए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रस्तुत पश्चिम बंगाल की झांकी को इस साल पहले पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसकी झांकी में भक्ति और सूफी परंपरा पर आधारित बाउल लोक संगीत को दिखाया गया था।

डिजिटल इंडिया की थीम पर आधारित संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की झांकी को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

सैनिकों के वर्ग में असम रेजिमेंट को सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट का पुरस्कार दिया जाएगा।

अर्धसैनिक बलों में बीएसएफ के प्रदर्शन को सबसे बेहतर आंका गया है। हर साल की तरह इस बार भी रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाले परेड और झांकियों का मूल्यांकन करने के लिए तीन पैनलों का गठन किया था।

उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस समारोह में 23 झांकी प्रस्तुत की गई थी। इनमें छह झांकी केंद्रीय मंत्रालयों और शेष विभिन्न राज्यों की ओर से प्रस्तुत की गई थी।

chat bot
आपका साथी