संपर्क क्रांति में पेंट्री कार के नीचे भड़की चिंगारी, बाल-बाल बचे यात्री

आगरा से झांसी की तरफ जा रही कर्नाटक संपर्क क्रांति की पेट्री कार के नीचे चिंगारी भड़क गई।

By Arti YadavEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 08:13 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:25 AM (IST)
संपर्क क्रांति में पेंट्री कार के नीचे भड़की चिंगारी, बाल-बाल बचे यात्री
संपर्क क्रांति में पेंट्री कार के नीचे भड़की चिंगारी, बाल-बाल बचे यात्री

ग्वालियर (नईदुनिया)। आगरा से झांसी की तरफ जा रही कर्नाटक संपर्क क्रांति की पेट्री कार के नीचे चिंगारी भड़क गई। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के पास बिड़ला नगर स्टेशन से जब ट्रेन गुजर रही थी पीडब्ल्यूआई ने धुआं उठता देख तत्काल आरआरआई ग्वालियर को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर रोका गया।

दिलचस्प बात यह है कि पेंट्री कार के मैनेजर को फायर सिस्टम तक ऑपरेट करना नहीं आया, वहीं ट्रेन का स्टाफ भी अंदर एसी कोच में बैठा रहा। रेलवे स्टेशन प्रबंधक सहित पूरे अमले ने पानी डालकर चिंगारी को बुझाया। तकनीकी अमले द्वारा ओके रिपोर्ट देने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इसके चलते ट्रेन करीब 25 मिनट लेट हो गई। ट्रेन की पूरी तरह से जांच की गई और फिर ट्रेन को रवाना किया गया।

आग के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया और ट्रेन में भगदड़ की स्थिति बन गई। आग लगते ही पेंट्री कार का स्टाफ तुरंत हरकत में आया और आग पर काबू किया गया। आग फैलती उससे पहले ही काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। 

chat bot
आपका साथी