सूरत के टेक्‍सटाइल मार्केट में 10 मंजिली इमारत में आग, 40 से अधिक दमकलकर्मी मौके पर, कोई हताहत नहीं

fire broke out in Raghuvir textile market in Saroli area of Surat in Gujarat सूरत के सरोली इलाके में रघुवीर टेक्‍सटाइल मार्केट में स्थित एक 10 मंजिली इमारत में आग लग गई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:58 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:44 AM (IST)
सूरत के टेक्‍सटाइल मार्केट में 10 मंजिली इमारत में आग, 40 से अधिक दमकलकर्मी मौके पर, कोई हताहत नहीं
सूरत के टेक्‍सटाइल मार्केट में 10 मंजिली इमारत में आग, 40 से अधिक दमकलकर्मी मौके पर, कोई हताहत नहीं

सूरत, एएनआइ। सूरत के सरोली इलाके में रघुवीर टेक्‍सटाइल मार्केट में स्थित एक 14 मंजिली इमारत में मंगलवार को सुबह आग लग गई। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर 40 से अधिक दमकलकर्मियों ने काबू पाया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरोली इलाके के बड़े कपड़ा बाजार रघुवीर कॉम्‍प्‍लेक्‍स में आग लगने से कई दुकानें जलकर नष्‍ट हो गईं। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि दुकान में लगाए गए कॉम्प्रेशर के कारण आग लगी।

अधिकारियों ने बताया कि इमारत के आसपास की दुकाने में भी इसकी चपेट में आ गईं। आग पर काबू पाने के लिए शहर भर से दमकल की 60 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और हाइड्रोलिक की मदद से ऑपरेशन चलाया। अधिकारियों की मानें तो सुबह करीब चार बजे उन्‍हें आग लगने की जानकारी मिली। आग कपड़े होने के कारण तेजी से फैली। यह एक बड़ा बाजार क्षेत्र है जहां व्‍यापारी ने अपनी दुकानों में बिना सिले और सिले हुए कपड़े रखते हैं। 

आग को बुझाने के लिए प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद भी ली। आग बुझाने में दमकलकर्मियों को पिछले आठ घंटे तक मशक्‍कत करनी पड़ी। बताया जाता है कि इस 14 मंजिली इमारत में करीब 600 दुकाने हैं। सूरत शहर विकास प्राधिकरण के निदेशक बंधानिधि पानी बताया कि 15 दिन पहले भी रघुवीर मार्केट में आग लगी थी। उस समय भी काफी नुकसान हुआ था। इमारत में इलेक्ट्रि‍क वायरिंग को लेकर नोटिस दी गई थी। 

अधिकारियों का कहना है कि हर ओर धुंआ होने से आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि सूरत महानगर पालिका के पास आग बुझाने सहित की आधुनिक साधनों का अभाव है। पिछले साल सूरत महानगर पालिका की लापरवाही के कारण 25 से अधिक छात्रों की मौत हो गई थी फ‍िर भी प्रशासन ने कोई सुधार नहीं किया है। बता दें कि उस समय सूरत महानगर पालिका के फायर ब्रिगेड के पास केवल पांचवीं मंजिल तक चढ़ने के लिए भी सीढ़ी नहीं थी।  

chat bot
आपका साथी