#MarchForIndia : रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार ने लगाया बदसलूकी का आरोप

शनिवार को सरकार के समर्थन में निकाले गए मार्च फॉर इंडिया का कवरेज करने गई एक न्‍यूज चैनल की महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार महिला पत्रकार भैरवी सिंह मार्च के दौरान कुछ लोगों ने अभद्रता की है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2015 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2015 08:21 PM (IST)
#MarchForIndia : रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार ने लगाया बदसलूकी का आरोप

नई दिल्ली। शनिवार को सरकार के समर्थन में निकाले गए मार्च फॉर इंडिया का कवरेज करने गई एक न्यूज चैनल की महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार महिला पत्रकार भैरवी सिंह मार्च के दौरान कुछ लोगों ने अभद्रता की है।

भैरवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में लिखते हुए अनुपम खेर को टैग किया। ट्वीट में लिखा है कि पहले मुझे वेश्या कहा गया उसके बाद मुझे बदसलूकी करते हुए मेंरा पीछा किया गया सिर्फ इसलिए की मैंने इतना कहा कि देश का रचनात्मक संसार असहिष्णुता के मुद्दे पर बंटा हुआ है। मुझे कुछ लोगों ने डाराया भी।

ट्वीट में आगे लिखा है एक पोस्टर मेरे मुंह पर मारा गया और मुझे बिका हुआ पत्रकार कहा गया। यहां तक की यह भी कहा गया कि मैं कांग्रेस की टोपी पहनकर आई हूं। महिला पत्रकार के साथ हुई इस घटना के बाद अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ेंः अनुपम खेर के नेतृत्व में निकला मार्च फॉर इंडिया, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

chat bot
आपका साथी