कचरे के ढेरों से बीमारी फैलने की आशंका

कस्बे की रेलवे पटरी बस्ती में कचरा निस्तारण और सफाई व्यवस्था न होने के चलते नहर किनारे लगे कचरे के ढेर बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। प्रशासन की तरफ से भी सफाई को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से क्षेत्रवासी परेशान हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 10:17 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 10:21 AM (IST)
कचरे के ढेरों से बीमारी फैलने की आशंका

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब। कस्बे की रेलवे पटरी बस्ती में कचरा निस्तारण और सफाई व्यवस्था न होने के चलते नहर किनारे लगे कचरे के ढेर बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। प्रशासन की तरफ से भी सफाई को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से क्षेत्रवासी परेशान हैं।

रेलवे पटरी बस्ती के लोगों की मानें तो म्यूनिसिपल कमेटी नहीं होने के चलते इलाके में सफाई के कोई प्रबंध नहीं हैं। ऐसे में लोग कचरा नहर किनारे फेंक देते हैं। अगर प्रशासन कोई ऐसी व्यवस्था करता या मुहल्ले में ही डस्टबिन लगाए जाते तो लोग कचरे को खुले में यहां-वहां नहीं डालते। उनका कहना था कि लोग चाहते हैं कि गंदगी न खुले में न फेंके। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था ही नहीं बनाई जा रही, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। यह हालत तब है जब देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और प्रधानमंत्री स्वयं इसकी अगुआई करते नजर आ रहे हैं। जम्मू में नेताओं, अधिकारियों ने उनके साथ समर्थन करते हुए हाथों में झाडू लेकर सफाई अभियान चलाए, लेकिन मीरां साहिब में ऐसा नहीं है। लोगों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री को भी मीरां साहिब में म्यूनिसिपल कमेटी बनाने की अपील की, लेकिन हुआ कुछ नहीं।

क्या कहते हैं लोग

'मीरां साहिब में म्यूनिसिपल कमेटी की मांग वर्षों से हो रही है, लेकिन सरकार ने कुछ किया नहीं। जनता परेशान हैं और गंदगी इसी के चलते है।Ó

-कुंदन शर्मा

'कचरे को लेकर जनता जागरूक हुई है, लेकिन यहां कोई व्यवस्था ही नहीं बनाई जा रही। प्रशासन को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने चाहिए। Ó

-दीपक शर्मा

chat bot
आपका साथी