मोदी को लेकर बदलने लगे उमर के सुर भी

सोमवार को देश के प्रधानमंत्री का पद संभालने जा रहे नरेंद्र मोदी को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सुर बदलने लगे हैं। संसदीय चुनाव के दौरान राज्य में जमकर मोदी का विरोध करने वाले उमर ने प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को बुलाने के मोदी के फैसले की खुलकर सराहना की है। बुधवार को सोशल साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सार्क देशों के नेताओं, विशेषतौर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने का मोदी का फैसला शानदार है। वह उम्मीद करते हैं कि यह बातचीत शुरू करने की दिशा में अच्छी पहल होगी।

By Edited By: Publish:Wed, 21 May 2014 09:23 PM (IST) Updated:Thu, 22 May 2014 01:23 AM (IST)
मोदी को लेकर बदलने लगे उमर के सुर भी

जम्मू, जागरण ब्यूरो। सोमवार को देश के प्रधानमंत्री का पद संभालने जा रहे नरेंद्र मोदी को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सुर बदलने लगे हैं। संसदीय चुनाव के दौरान राज्य में जमकर मोदी का विरोध करने वाले उमर ने प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को बुलाने के मोदी के फैसले की खुलकर सराहना की है। बुधवार को सोशल साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सार्क देशों के नेताओं, विशेषतौर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने का मोदी का फैसला शानदार है। वह उम्मीद करते हैं कि यह बातचीत शुरू करने की दिशा में अच्छी पहल होगी।

उमर ने यह भी कहा है कि वह यह सोचने के लिए मजबूर हैं कि अगर ऐसा कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी ने किया होता तो भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करती?

उधर ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आने का न्योता देने को स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देश एक-दूसरे के नजदीक आएंगे। मीरवाइज ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में दोहराया कि केंद्र में बनी नई सरकार कश्मीर समस्या को गंभीरता से लेगी।

इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीटर पर इस मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि 'यदि नवाज शरीफ मोदी का निमंत्रण स्वीकर कर भारत आते हैं तो मुझे आशा है कि मोदी जी उन्हें बिरयानी परोसेंगे।.. मैं नरेंद्र मोदी के मैत्रीपूर्ण तथा सबको मिला कर चलने वाले इस बयान से प्रभावित हुआ हूं। मुझे आशा है कि यह सारे भारतीयों के लिए हितकर साबित होगा।'

*****

'मैं नरेंद्र मोदी के मैत्रीपूर्ण तथा सबको मिला कर चलने वाले इस बयान से प्रभावित हुआ हूं। मुझे आशा है कि यह सारे भारतीयों के लिए हितकर साबित होगा।' -शशि थरूर

अधूरे फैसलों का जखीरा छोड़ गए वीरप्पा मोइली

chat bot
आपका साथी