गोवा उप-चुनाव के लिए पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री के बेटे ने नामांकन दाखिल किया

राणे फरवरी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुने गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, और भाजपा के साथ जुड़ कर राज्य में मंत्री बन गए।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Fri, 04 Aug 2017 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 04 Aug 2017 04:50 PM (IST)
गोवा उप-चुनाव के लिए पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री के बेटे ने नामांकन दाखिल किया
गोवा उप-चुनाव के लिए पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री के बेटे ने नामांकन दाखिल किया

पणजी (आइएएनएस)। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री व सीनियर कांग्रेस नेता रवि नाइक के बेटे रॉय नाइक ने शुक्रवार को वालपोई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने पार्टी के गोवा प्रभारी ए.चेलकुमार और राज्य कांग्रेस प्रमुख शांताराम नाइक सहित शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि, रॉय नाइक के ऊपर पूर्व में राज्य विधायी समिति द्वारा ड्रग व्यापार से जुड़े हाने का आरोप लगाया जा चुका है। नाइक पर 2013 में ये आरोप लगाया गया था जब उनके पिता, दिगम्बर कामत की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में गृह मंत्री थे। 

इस दौरान रॉय नाइक ने कहा, "मुझे चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है।" चुनाव में नाइक भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे का सामना करेंगे। राणे फरवरी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुने गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, और भाजपा के साथ जुड़ कर राज्य में मंत्री बन गए। 

गोवा सुरक्षा मंच, एक क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी जो पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख सुभाष वेलिंगकर द्वारा समर्थन प्राप्त है, ने अपने पूर्व प्रमुख आनंद शिरोडकर को पणजी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है। बताते चलें कि, शुक्रवार को ही शिरोडकर ने यहां से अपना नामांकन दाखिल किया है। इसी सीट से उनके समक्ष मनोहर पर्रिकर चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि, राज्य में आगामी 23 अगस्त को पणजी सीट पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। 

यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति चुनाव में दो दिग्गज हैं आमने-सामने, जानें कौन हैं वेंकैया-गोपालकृष्ण गांधी

chat bot
आपका साथी