प्रशासन ने आसाराम आश्रम का गेट तोड़ा

कथावाचक आसाराम बापू के खंडवा रोड पर बने आश्रम का गेट शनिवार को ढहा दिया गया। सरकारी अमले ने जेसीबी मशीन से आसाराम आश्रम का गेट ढहाया और आसपास का अतिक्रमण भी हटाया। गौरतलब है कि इन दिनों आसाराम नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में बंद हैं।

By Edited By: Publish:Sun, 29 Sep 2013 05:59 AM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2013 06:00 AM (IST)
प्रशासन ने आसाराम आश्रम का गेट तोड़ा

नई दुनिया, इंदौर। कथावाचक आसाराम बापू के खंडवा रोड पर बने आश्रम का गेट शनिवार को ढहा दिया गया। सरकारी अमले ने जेसीबी मशीन से आसाराम आश्रम का गेट ढहाया और आसपास का अतिक्रमण भी हटाया। गौरतलब है कि इन दिनों आसाराम नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में बंद हैं।

पढ़ें: आसाराम ने अन्न-जल त्यागने की धमकी दी

अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे प्रशासनिक अमले को रोकने के लिए आश्रम से जुड़े कई लोग भी मौके पर पहुंचे और विरोध करते हुए उन्होंने एसडीएम संदीप सोनी से कार्रवाई रोकने की मांग की। दलील दी गई कि प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब देने की मियाद अभी बाकी है। लेकिन प्रशासन के आगे उनके तर्क को नहीं माना।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी देख समर्थक कुछ कर नहीं पाए और अरसे से विवादित बना गेट हटा दिया गया। मुख्य मार्ग पर बने करीब 22 फुट ऊंचे इस गेट को हटाने में करीब दो घंटे का वक्त लगा। गेट के ऊपरी हिस्से पर आसाराम की तस्वीर लगी थी, जिसे सबसे पहले क्रेन के जरिये निकालकर अलग किया गया।

इसके बाद गैस कटर की मदद से गेट को काटकर रोड के दोनों किनारों पर रखवा दिया गया और फिर जमीन से लगे लोहे के एंगल को काटा गया। कुछ ही घंटों में जमीन को समतल कर दिया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी