एयर इंडिया से ED ने मांगे अतुल चंद्रा के डिटेल्‍स, PMLA व FEMA मामलों में हो रही हैं जांच

प्रवर्तन निदेशालय ने एयर इंडिया को पत्र लिखकर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) में नियुक्‍त अतुल चंद्रा के बारे में जानकारी मांगी है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 01:04 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 01:11 PM (IST)
एयर इंडिया से ED ने मांगे अतुल चंद्रा के डिटेल्‍स, PMLA व FEMA मामलों में हो रही हैं जांच
एयर इंडिया से ED ने मांगे अतुल चंद्रा के डिटेल्‍स, PMLA व FEMA मामलों में हो रही हैं जांच

नई दिल्‍ली, एएनआइ। विमानन नियामक महानिदेशालय (DGCA) में नियुक्‍त अतुल चंद्रा के बारे में अधिक जानकारी के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को एयर इंडिया को पत्र लिखा है। दरअसल मनी लांड्रिंग (PMLA) 2002 व विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के मामलों में अतुल चंद्रा ED की जांच के दायरे में हैं।

ED ने एयर इंडिया से अतुल चंद्रा के वित्तीय लेनदेन से जुड़ी जानकारियां और इससे जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। उनके खिलाफ यह मामला जून में सामने आया था। उनके खिलाफ यह मामला जून में सामने आया था। फिलहाल एयर इंडिया के प्रवक्‍ता कमेंट के लिए मौजूद नहीं है। डीजीसीए में नियुक्त होने के बाद उन्होंने विमानन नियामक और एयर इंडिया दोनों से वेतन लिया था। इसके कारण उन्‍हें नियुक्‍ति से वापस बुला लिया गया और एयरलाइन ने इसकी जांच की।

जांच के अनुसार, चंद्रा ने डीजीसीए व एयर इंडिया से कुल 2.8 करोड़ रुपये का वेतन लिया। जिसके बाद एयर इंडिया ने उन्हें वेतन वापस मांग जिसपर उन्‍होंने मात्र 80 लाख रुपये लौटाए।

जेट एयरवेज के मालिक के घर ईडी की छापेमारी, मिले अहम डिजिटल सुबूत

Air India को बेचने की सरकार ने कर ली पूरी तैयारी, बिक्री के बाद हो जाएगी कंपनी से अलग

chat bot
आपका साथी