दिवाली के दिन भी आतंकियों से लोहा ले रही है सेना, कुपवाड़ा में जारी है एनकाउंटर

सेना ने इलाके को चारों तरफ से घेर रखा है और दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि इलाके में एक या दो आतंकी छुपे हो सकते हैं।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Sun, 30 Oct 2016 03:53 PM (IST) Updated:Sun, 30 Oct 2016 05:44 PM (IST)
दिवाली के दिन भी आतंकियों से लोहा ले रही है सेना, कुपवाड़ा में जारी है एनकाउंटर

नई दिल्ली,एएनआई। पूरा देश आज दिवाली का त्योहार मना रहा है लेकिन भारतीय सेना के जवान आज भी आतंकियों से लोहा ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के दुरगमुला इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

सेना ने इलाके को चारों तरफ से घेर रखा है और दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि इलाके में एक या दो आतंकी छुपे हो सकते हैं।

पीएम मोदी जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए आज हिमाचल प्रदेश के किन्नोर जिले में आइटीबीपी और भारतीय सेना के जवानों के साथ उनके बीच पहुंचे। यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने जवानों को मिठाईयां बांटी और उन्हें देशवासियों की तरफ से शुभकामनाएं संदेश दिए।

पढ़ें- हरियाणा सरकार देगी शहीद मनजीत के परिजनों को 50 लाख रुपये

chat bot
आपका साथी