दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 16 जनवरी को

चुनाव के लिए अधिसूचना 29 दिसंबर को जारी की जाएगी, जबकि मतदान 16 जनवरी 2018 को होगा

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Fri, 22 Dec 2017 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 22 Dec 2017 05:18 PM (IST)
दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 16 जनवरी को
दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 16 जनवरी को

 नई दिल्ली, आईएएनएस। दिल्ली से कांग्रेस के तीन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल एक महीने बाद खत्म हो जाएगा। खाली होने वाली सीटों पर राज्यसभा सदस्यों के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 16 जनवरी को चुनाव कराए जाने की घोषणा की है। वहीं सिक्किम से हिशे लचुंग्पा (सिकम डेमोक्रेटिक फ्रंट) का कार्यकाल भी 23 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। जबकि मनोहर पर्रिकर के गोवा का सीएम बन जाने का कारण एक सीट खाली चल रही है। इसे लेकर उपचुनाव भी इसी दिन करवाया जाएगा। मनोहर पर्रिकर का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 तक था।  

दिल्ली से राज्यसभा सीटों से कांग्रेस के कर्ण सिंह, जनार्दन द्विवेदी और परवेज हाशमी इस समय राज्यसभा सांसद हैं। तीनों का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। दिल्ली में तीन और उत्तर प्रदेश व सिक्किम की एक-एक सीट के चुनाव के लिए अधिसूचना 29 दिसंबर को जारी की जाएगी, जबकि मतदान 16 जनवरी 2018 को होगा।

chat bot
आपका साथी