पंडोह बांध से मिले आठ और शव

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की ब्यास सतलुज लिंक परियोजना के पंडोह बांध से सोमवार सुबह आठ शव बरामद हुए हैं। पुलिस चौकी पंडोह ने बांध पर तैनात कर्मचारियों की मदद से शवों को बाहर निकाल उन्हें कुल्लू पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

By Neeraj Kumar Azad Edited By: Publish:Mon, 05 Oct 2015 12:30 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2015 12:56 PM (IST)
पंडोह बांध से मिले आठ और शव

जागरण संवाददाता, मंडी : भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की ब्यास सतलुज लिंक परियोजना के पंडोह बांध से सोमवार सुबह आठ शव बरामद हुए हैं। पुलिस चौकी पंडोह ने बांध पर तैनात कर्मचारियों की मदद से शवों को बाहर निकाल उन्हें कुल्लू पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि सभी शव सरसाड़ी बस हादसे में मारे गए लोगों के हो सकते हैं। अभी बांध में तलाश चल रही है। पिछले 24 घंटे में लारजी व पंडोह बांध से 16 शव बरामद हो चुके हैं। रविवार को राज्य विद्युत परिषद के 126 मेगवाट क्षमता के लारजी पनविद्युत प्रोजेक्ट के लारजी बांध से फ्लशिंग की गई थी। बांध का जलस्तर कम होते ही गाद में आठ शव मिले थे। फ्लशिंग का कार्य सोमवार तड़के चार बजे तक चलता रहा। लारजी बांध के तीनों गेट खुलने से कुछ शव पानी के तेज बहाव में बहकर रात को पंडोह बांध तक पहुंच गए। सोमवार सुबह बांध पर तैनात कर्मचारियों ने शव बहते देख इसकी सूचना पंडोह पुलिस चौकी को दी। सभी शव पूरी तरह से गल सड़ चुके हैं। शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए का सहारा लेना पड़ेगा। कुल्लू जिला के मनिकर्ण क्षेत्र के सरसाड़ी में 23 जुलाई को पंजाब से आई पर्यटकों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पार्वती नदी में गिर गई थी। पानी के तेज बहाव में बहने से करीब तीन दर्जन पर्यटक लापता हो गए। लापता लोगों की तलाश के लिए पुलिस, एनडीआरएफ व एसएसबी ने कई दिन तक सर्च अभियान चलाया था लेकिन किसी भी व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया था। लारजी बांध से फ्लशिंग के बाद ब्यास ने अब एक-एक कर अपनी पाश से शवों को मुक्त करवाना शुरु कर दिया है। पुलिस अधीक्षक मंडी प्रेम कुमार ठाकुर ने पंडोह बांध से छह शव बरामद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि बांध में कुछ और शव भी देखे गए हैं। शव गाद व कूड़े कचरे में फंसे हैं। शाम तक स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी