भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हो रहा तनाव कम करने का प्रयास, भारत ने दिया ये समाधान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सैन्य और राजनयिक वार्ता के पिछले चरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों पक्ष मौजूदा समझौतों और प्रोटोकाल के अनुरूप लंबित मुद्दों का त्वरित समाधान करने की आवश्यकता पर सहमत हैं।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:35 PM (IST)
भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हो रहा तनाव कम करने का प्रयास, भारत ने दिया ये समाधान
भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हो रहा तनाव कम करने का प्रयास, भारत ने दिया ये समाधान

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत ने भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तनाव कम करने का मार्ग प्रशस्त करने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता की पूर्ण बहाली सुनिश्चित करने के लिए पूर्वी लद्दाख में टकराव के शेष बिंदुओं से सैनिकों की पूर्ण वापसी की प्रक्रिया को पूरा करने का एक बार फिर आह्वान किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सैन्य और राजनयिक वार्ता के पिछले चरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों पक्ष मौजूदा समझौतों और प्रोटोकाल के अनुरूप लंबित मुद्दों का त्वरित समाधान करने की आवश्यकता पर सहमत हैं।

उन्होंने कहा, 'हमने बार-बार जोर देकर कहा है कि अन्य क्षेत्रों से सैनिकों की पूर्ण वापसी दोनों पक्षों के बलों के बीच तनाव कम करने का मार्ग प्रशस्त करेगी तथा शांति एवं स्थिरता की पूर्ण बहाली सुनिश्चित करेगी और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को संभव बनाएगी।' बागची सीमा गतिरोध पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत के स्तर से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

दोनों पक्षों के बीच कमांडर स्तर की 11वें दौर की वार्ता गत नौ अप्रैल को हुई थी, जबकि कार्यकारी सलाह एवं समन्वय तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) के ढांचे के तहत राजनयिक स्तर की पिछले दौर की वार्ता गत 12 मार्च को हुई थी। बागची ने कहा, 'इन बैठकों के दौरान दोनों पक्ष मौजूदा समझौतों और प्रोटोकाल के अनुरूप लंबित मुद्दों का त्वरित समाधान करने की आवश्यकता पर सहमत हुए।'

chat bot
आपका साथी