अहमद पटेल के बाद पी चिदंबरम के सहयोगियों पर ED की छापेमारी

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि चेन्नई में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के रिश्तेदार सदाइवैल कैलाशम के आवास पर भी छापेमारी की गई है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Fri, 01 Dec 2017 02:22 PM (IST) Updated:Fri, 01 Dec 2017 02:27 PM (IST)
अहमद पटेल के बाद पी चिदंबरम के सहयोगियों पर ED की छापेमारी
अहमद पटेल के बाद पी चिदंबरम के सहयोगियों पर ED की छापेमारी

नई दिल्ली, आइएएनएस/प्रेट्र। प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसेल मैक्सिस करार मामले में शुक्रवार को चेन्नई और कोलकाता में छह ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि चेन्नई में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के रिश्तेदार सदाइवैल कैलाशम के आवास पर भी छापेमारी की गई है। इसके अलावा चेन्नई में एस सांबमूर्ति और रामजी नटराजन के ठिकानों की भी ईडी अधिकारियों ने तलाशी ली है।

शुक्रवार सुबह चेन्नई में चार और कोलकाता में दो स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू हुई। विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से एयरसेल मैक्सिस करार को मंजूरी देने की ईडी पड़ताल कर रहा है। उस समय पी चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे। प्रवर्तन निदेशालय उन परिस्थितियों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है, जिनमें करार को बोर्ड से मंजूरी मिली। एजेंसी का कहना है कि चिदंबरम के बेटे कार्ति के पास गुड़गांव में एक संपत्ति है, जिसे 2013 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी मिली थी।

यह भी पढ़ें: मनी लांड्रिंग में अहमद पटेल के करीबी के ठिकानों पर छापे

chat bot
आपका साथी