ED ने REI Agro की 481 करोड़ की संपत्ति की जब्त, बैंक कर्ज घोटाले में थी शामिल

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कहा कि कुल 481.04 करोड़ रुपये की जब्त की गई संपत्तियों में जमीन भवन चावल मिल मशीनें कंपनी के दफ्तर आदि शामिल हैं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 08:35 PM (IST)
ED ने REI Agro की 481 करोड़ की संपत्ति की जब्त, बैंक कर्ज घोटाले में थी शामिल
ED ने REI Agro की 481 करोड़ की संपत्ति की जब्त, बैंक कर्ज घोटाले में थी शामिल

नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कहा कि उसने कई करोड़ रुपये के बैंक ऋण घोटाले के मामले में REI Agro Limited की 481 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है। मनी लांड्रिंग के मामले में फंसी यह कंपनी बासमती चावल का प्रसंस्करण करती है।

ED ने एक बयान में बताया कि कंपनी के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत जब्त करने का प्राथमिक आदेश जारी किया गया। कंपनी के खिलाफ 2016 में मामला दर्ज किया गया था। यह मामला 3,871.71 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज घोटाले से संबंधित है। इस मामले की जांच सीबीआइ भी कर रही है।

ED ने कहा कि कुल 481.04 करोड़ रुपये की जब्त की गई संपत्तियों में जमीन, भवन, चावल मिल मशीनें, कंपनी के दफ्तर आदि शामिल हैं। इसमें REI Agro Limited की पवन ऊर्जा योजना भी शामिल है। फ्यूचर ग्रुप की कोलकाता स्थित चार कंपनियों की अचल संपत्ति के पचास फीसद शेयर जब्त किए गए हैं।

जांच एजेंसी ने कहा कि कंपनी और उसके निदेशकों संदीप झुनझुनवाला, संजय झुनझुनवाला और अन्य ने यूको बैंक की फ्लैगशिप शाखा की अगुवाई में विभिन्न बैंकों से 2013 के बाद से कर्ज लिया। ED ने कहा कि उन्होंने जिस उद्देश्य से ऋण लिया उस पर रकम खर्च न कर धन का दूसरे कायरें में हेरफेर किया।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि यह धोखाधड़ी 3,871.71 करोड़ रुपये की है। ईडी ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार किये गये संदीप झुनझुनवाला एवं अन्य ने फर्जी बिलों, वर्सना इस्पात प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य नियंत्रित कंपनियों में प्रत्यक्ष निवेश, निर्माण का अधिक खर्च बताकर तथा अन्य तरीकों से 14 बैंकों से परिचालन के लिये मिले कर्ज का हेरफेर किया।

गौरतलब है कि संदीप ने कोलकाता स्थित मुखौटा कंपनियों के जरिये करीब 600 करोड़ रुपये का हेरफेर किया। जांच एजेंसी ने इससे पहले भी इस मामले में संपत्तियां कुर्क की हैं। अब तक 1,065.77 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी