चुनाव आयोग ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर को भेजा नोटिस

गोवा फारवर्ड पार्टी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर से शुक्रवार दोपहर तक जवाब मांगा है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Wed, 01 Feb 2017 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 01 Feb 2017 10:20 PM (IST)
चुनाव आयोग ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर को भेजा नोटिस
चुनाव आयोग ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर को भेजा नोटिस

नई दिल्ली, प्रेट्र। रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर पर्रीकर को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। गोवा में रिश्वत लेने संबंधी पर्रीकर के एक बयान पर आयोग ने संज्ञान लेकर इसे चुनाव आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन पाया है।

गोवा फारवर्ड पार्टी और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्थानीय चुनाव अधिकारियों को पर्रीकर के खिलाफ एक रिपोर्ट सौंपी है। इस पर चुनाव आयोग ने पर्रीकर से शुक्रवार दोपहर तक अपना जवाब देने को कहा है। आयोग ने कहा है कि अगर पर्रीकर ने तब तक अपना लिखित जवाब नहीं दिया तो वह उनके जवाब के बगैर ही अपना निर्णय ले लेंगे।

यह भी पढ़ें - आचार संहिता उल्लंघन पर बोले पर्रिकर, चुनाव आयोग को करने दो जांच

उल्लेखनीय है कि मनोहर पर्रीकर ने विगत 29 जनवरी को गोवा के चिंबेल चुनाव क्षेत्र में कहा था, 'इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है अगर 500 रुपये लिए आसपास घूम रहा है। लेकिन वोट कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) पर ही डालना।' रक्षा मंत्री के इसी बयान पर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। गोवा में पंजाब के साथ ही 4 मार्च को मतदान होना है।

chat bot
आपका साथी