राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम, सोनिया ने देखा रावण दहन

बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव दशहरा दिल्ली समेत पूरे देश में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली के सुभाष मैदान में रावण दहन के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाधी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अनेक प्रमुख नेता मौजूद थे।

By Edited By: Publish:Wed, 24 Oct 2012 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2012 09:53 PM (IST)
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम, सोनिया ने देखा रावण दहन

नई दिल्ली [जागरण नेटवर्क]। बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव दशहरा दिल्ली समेत पूरे देश में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली के सुभाष मैदान में रावण दहन के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाधी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अनेक प्रमुख नेता मौजूद थे।

रावण को मारने से पहले भगवान राम ने मां दुर्गा की आराधना की थी और मां दुर्गा ने उनकी पूजा से प्रसन्न होकर उन्हें विजय का वरदान दिया था। हर साल की तरह इस बार भी पूरे देश में जोश के साथ रावण के पुतले फूंके गए। रावण दहन के अवसर पर राजधानी के तमाम इलाकों में झाकिया निकाली गई और शाम को रावण दहन किया गया। पुलिस की ओर से इस मौके पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए।

राजधानी के सुभाष मैदान में रावण दहन के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाधी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अनेक प्रमुख नेता मौजूद थे। सोनिया गाधी ने तीर चलाकर रावण दहन किया। वहीं, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राम को तिलक लगाया।

इस मौके पर दिल्ली के उप-राज्यपाल तेजेंद्र खन्ना ने शहरवासियों को दशहरा की बधाइया दीं। एक संदेश में खन्ना ने उम्मीद जताई कि इस त्योहार से समुदायों के बीच भाईचारा और भी मजबूत होगा।

दशहरे के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो इससे निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। रावण दहन के साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमाओं विसर्जित कर दी जाती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी