Weather Update: दिल्ली और बिहार समेत देश के इन हिस्सों में होगी झमाझम बारिश, जारी हुआ अलर्ट; जानिए IMD का ताजा अनुमान

अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 16 से 18 जून तक असम मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश होगी।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Thu, 16 Jun 2022 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jun 2022 06:15 AM (IST)
Weather Update: दिल्ली और बिहार समेत देश के इन हिस्सों में होगी झमाझम बारिश, जारी हुआ अलर्ट; जानिए IMD का ताजा अनुमान
तेज हवाओं के साथ होगी भीषण बारिश

नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार देर रात तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इसके चलते मौसम में खासा बदलाव आया है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिल गई है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, दक्षिण पश्चिम मानसून पहले ही उत्तरी अरब सागर, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूरे तेलंगाना में आगे बढ़ चुका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि मानसून अब अगले दो से तीन दिन में छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी आगे बढ़ेगा। मानसून के चलते बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व और उससे सटे पूर्वी भारत की ओर तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं और भीषण बारिश का अनुमान है।

इसके प्रभाव के तहत ही अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 16 से 18 जून तक असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश होगी।

बिहार, झारखंड, उत्ताराखंड और पंजाब में होगी भारी बारिश

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। 16 से 19 जून तक झारखंड और बिहार में बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि 17 जून को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भी भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली में बारिश को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट

दिल्ली व एनसीआर को लेकर आइएमडी ने आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में शहर में 2 मिमी बारिश हुई। आइएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में आम तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले छह दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी है।

chat bot
आपका साथी