J Jayalalithaa death probe case: मेडिकल विशेषज्ञों की टीम करेगी मामले की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

अपोलो अस्पताल के चेयरमैन डॉ पीसी रेड्डी ने जे जयललिता की मौत पर कहा कि हमारा अनुरोध था कि मेडिकल मूल्यांकन चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किया जाना चाहिए। जिसके लिए SC ने हां कर दी है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 04:28 PM (IST)
J Jayalalithaa death probe case: मेडिकल विशेषज्ञों की टीम करेगी मामले की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी
J Jayalalithaa death probe case: मेडिकल विशेषज्ञों की टीम करेगी मामले की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

चेन्नई, एएनआइ। तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता के मौत के मामले में अपोलो अस्पताल के चेयरमैन डॉ पीसी रेड्डी ने कहा कि हमने अनुरोध किया था कि मामले की मेडिकल जांच चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा की जानी चाहिए। यही हमने पूछा और सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि जयललिता की मौत के बाद  विवाद और संशय शुरू हुआ था। दरअसल, इस मौत की जांच कर रहे आयोग के समक्ष अपोलो अस्पताल की एक टेक्निशियन ने कार्डिएक अरेस्ट का जो समय बताया था, वह अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी से अलग थाटेक्‍निशियन के अनुसार यह समय शाम के 3.50 बजे का था वहीं अस्‍पताल ने 4.20 का बताया था।

बता दें कि लंबी बीमारी के बाद पांच दिसंबर 2016 को जयललिता का निधन हो गया। उनके निधन के बाद उनकी मौत के कारणों की जांच की मांग उठने लगी। अपोलो अस्पताल मुताबिक जयललिता को अपराह्न 4.20 बजे कार्डिएक अरेस्ट आया। इसके बाद डॉक्टरों ने तत्काल ईसीजी और कार्डियोपुलमनरी रिससिटैशन (CPR) किया। बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने  जे जयललिता की चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में दिसंबर 2016 में हुई मृत्यु की जांच कर रहे जांच आयोग की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह आदेश मद्रास हाई कोर्ट के 4 अप्रैल के आदेश के खिलाफ अपोलो अस्पताल द्वारा याचिका पर दिया था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी