एम. करुणानिधि ने दिए कांग्रेस के साथ गठबंधन के संकेत

करीब तीन साल से कांग्रेस से मुंह मोड़ने के बाद द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि ने कहा कि वह तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए कांग्रेस को आमंत्रित कर सकते हैं।

By Manish NegiEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2015 12:40 AM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2015 08:44 AM (IST)
एम. करुणानिधि ने दिए कांग्रेस के साथ गठबंधन के संकेत

चेन्नई। करीब तीन साल से कांग्रेस से मुंह मोड़ने के बाद द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि ने कहा कि वह तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए कांग्रेस को आमंत्रित कर सकते हैं।

करुणानिधि ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि वह द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए अन्य दलों के साथ ही कांग्रेस को भी आमंत्रित करेंगे। द्रमुक कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन और कांग्रेस के राज्य प्रभारी ईवीकेएस एलनगोवन ने यह संकेत दिया कि इस साल जुलाई में तमिलनाडु के लोगों के हितों के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे।

उल्लेखनीय है कि द्रमुक ने वर्ष 2013 में श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर केंद्र की तत्कालीन यूपीए सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। यह संबंध टूजी स्पेक्ट्रम मामले में पार्टी नेता ए. राजा और करुणानिधि की बेटी कनिमोझी की गिरफ्तारी से भी खराब हुए थे।

पढ़े : करुणानिधि का पीएम पर तंज, बोले- मंत्री व भाजपा के लोग नहीं सुनते मोदी की बात

chat bot
आपका साथी