प्रकाश पर्व के रिजॉल्यूशन

कामयाबी पाने और रोशन राहों पर चलने के लिए लें ये संकल्प.. - करियर में ऊंचाई छूने के लिए आज के जमाने के मुताबिक अपनी पसंद का क्षेत्र चुनें और उसके मुताबिक खुद को तैयार करे। ऐसा करते समय यह न देखें कि आपके दोस्त या दूसरे क्या कर रहे है। ध्यान रखें, ह

By Edited By: Publish:Tue, 13 Nov 2012 07:27 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2012 07:43 AM (IST)
प्रकाश पर्व के रिजॉल्यूशन

कामयाबी पाने और रोशन राहों पर चलने के लिए लें ये संकल्प..

- करियर में ऊंचाई छूने के लिए आज के जमाने के मुताबिक अपनी पसंद का क्षेत्र चुनें और उसके मुताबिक खुद को तैयार करे। ऐसा करते समय यह न देखें कि आपके दोस्त या दूसरे क्या कर रहे है। ध्यान रखें, हर व्यक्ति की क्षमता और योग्यता अलग होती है और वह अपनी पसंद के क्षेत्र में ही तेजी से आगे बढ़ सकता है।

- अपनी पसंद के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए व्यावहारिक योजना बनाएं और उस पर पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ अमल करे। मन में यह भरोसा रखें कि आपने जो लक्ष्य तय किया है, उसे अपनी मेहनत से एक न एक दिन जरूर हासिल कर लेंगे।

- जो लक्ष्य चुनें, उसे हासिल करने के लिए संयम के साथ कदम आगे बढ़ाएं। हड़बड़ी या जल्दबाजी कतई न करे।

- एक साथ कई और विपरीत प्रकृति वाले लक्ष्य न तय करे, क्योंकि इससे आपकी दुविधा बढ़ेगी और कोई भी लक्ष्य पाना मुश्किल हो जाएगा।

- अपना आत्मविश्वास कभी कम न होने दें। इसके लिए खुद को भीतर और बाहर से मजबूत बनाकर रखें। यह मजबूती तभी आएगी, जब आप अपने को हर तरह से साम‌र्थ्यवान बनाने का प्रयास करेगे।

- वक्त की मांग के मुताबिक खुद को लगातार अपडेट करते रहे। अपनी नॉलेज भी बढ़ाएं और जरूरत हो, तो आवश्यक प्रशिक्षण लेने से भी पीछे न हटे।

- कई बार की कोशिश के बाद भी कामयाबी नहीं मिल रही, तो इस पर विचार करें। कहीं न कहीं कोई कमी जरूर होगी। उसे तलाशें और यथाशीघ्र उसे दूर करें।

- दूसरों की देखा-देखी कोई राह पकड़ने की बजाय अपनी क्षमताओं को तोलें और फिर अपने अनुकूल मार्ग पर कदम आगे बढ़ाएं।

- एक बार मंजिल हासिल हो जाने के बाद भी अपने कदम रोकें नहीं। अगला लक्ष्य तय करे और फिर उसे पाने की कोशिशों में जुट जाएं।

- जहां भी काम करे, वहां सबको साथ लेकर चलें। अपने साथ अपने सहयोगियों का भी उत्साह बढ़ाते रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी