राष्ट्रपति चुनाव के लिए खत्म हुआ मतदान, देखिए खास चर्चा

पीएम मोदी, अमित शाह, सोनिया और राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गजों ने अपने मत का इस्तेमाल किया।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 17 Jul 2017 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jul 2017 09:21 PM (IST)
राष्ट्रपति चुनाव के लिए खत्म हुआ मतदान, देखिए खास चर्चा
राष्ट्रपति चुनाव के लिए खत्म हुआ मतदान, देखिए खास चर्चा

नई दिल्ली, जेएनएन। राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार शाम पांच बजे मतदान खत्म हुआ। एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद तो यूपीए की तरफ से मीरा कुमार मैदान में हैं। राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे का एलान 20 जुलाई को किया जाएगा। पीएम मोदी, अमित शाह, सोनिया और राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गजों ने अपने मत का इस्तेमाल किया। राष्ट्रपति चुनाव के खत्म होने के बाद एक और बड़ी खबर ये आई कि एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू के नाम का एलान कर दिया है। नायडू ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। यूपीए की तरफ से गोपालकृष्ण गांधी मैदान में हैं। इस पूरे मुद्दे पर जागरण.कॉम ने फेसबुक पर लाइव चर्चा की।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 20 जुलाई को आएगा परिणाम

chat bot
आपका साथी