उत्तराखंड के जसपुर में मिला डायनासोर की तरह दिखने वाला कंकाल

कर्मचारी बलिराम क्षेत्री ने कंकाल को बाहर निकाला। कंकाल देख सभी सकते में आ गए। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों व पुलिस को दी गई।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2017 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 10:03 PM (IST)
उत्तराखंड के जसपुर में मिला डायनासोर की तरह दिखने वाला कंकाल
उत्तराखंड के जसपुर में मिला डायनासोर की तरह दिखने वाला कंकाल

जसपुर(ऊधमसिंह नगर), जेएनएन। डायनासोर की तरह दिखने वाले किसी वन्यजीव का कंकाल जसपुर विद्युत उपकेंद्र के पुराने खंडहरनुमा भवन में पाया गया है। हालांकि कंकाल की लंबाई दो फीट और ऊंचाई एक फीट बताई गई है। यह कंकाल देखने में हूबहू डायनासोर की तरह दिखता है। इसको लेकर क्षेत्र में खासा कौतूहल है। पुलिस ने कंकाल कब्जे में लेकर वनाधिकारियों से जांच-पड़ताल करने में मदद मांगी है। आमतौर पर इस तरह आकृति के जीव उत्तराखंड के जंगलों में नहीं देखे गए हैं।

कस्बे के फैज-ए-आम मार्ग स्थित विद्युत सब स्टेशन पर 35 वर्ष पुराना भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है। जहां बिलिंग काउंटर बनाने के लिए विभागीय कर्मचारी रविवार को उसमें सफाई करा रहे थे। तभी कबाड़ निकालते समय ठेकेदार सलीम अहमद को उसमें वन्यजीव का कंकाल दिखाई दिया। कर्मचारी बलिराम क्षेत्री ने कंकाल को बाहर निकाला। कंकाल देख सभी सकते में आ गए। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों व पुलिस को दी गई।

इसी दौरान डायनासोर जैसा कंकाल मिलने की सूचना क्षेत्र में फैल गई। कंकाल देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस ने कंकाल कब्जे में लेकर कोतवाली में रखा है। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों को यह पता करने के लिए बुलाया गया है कि कंकाल किस प्रजाति के वन्यजीव का है।

'डायनासोर विलुप्त हो चुके हैं। इसे डायनासोर तो नहीं कह सकते लेकिन उत्तराखंड के जंगलों में इस आकृति का कोई जीव भी नहीं पाया जाता। कंकाल की पूछ संदेह पैदा कर रही है। यह किसी पक्षी प्रजाति का भी हो सकता है। कंकाल की कार्बन डेटिंग के सहारे जांच की जाएगी।'
- डॉ. पराग मधुकर धकाते, वन संरक्षक(कुमाऊं पश्चिमी वृत्त)

यह भी पढ़ें: 210 सरकारी वेबसाइटों ने सार्वजनिक किए 'आधार' के आंकड़े : यूआइडीएआइ

chat bot
आपका साथी