अाधी रात को ढहा जर्जर मकान, तीन बच्चों समेत पांच की मौत

हादसे में मलबे में दबकर दो महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हो गई। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तत्काल राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Tue, 10 Jan 2017 04:32 AM (IST) Updated:Thu, 12 Jan 2017 04:11 PM (IST)
अाधी रात को ढहा जर्जर मकान, तीन बच्चों समेत पांच की मौत

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद । लोनी की डाबर तालाब कॉलोनी में सोमवार रात करीब 12 बजे एक जजर्र मकान ढह गया। इस हादसे में मलबे में दबकर दो महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हो गई। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तत्काल राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। काफी प्रयास के बाद मलबे से पांच शव और एक घायल व्यक्ति को निकाला जा सका। मलबे से निकाले गए घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि डाबर तालाब कॉलोनी में इमरान (32) का पुश्तैनी मकान था। मकान करीब 30 वर्ष पुराना था और उसमें दरारें पड़ चुकी थीं। सोमवार रात मकान में इमरान, उसकी पत्नी रेशमा, उसके दो बच्चे, साली हसीना व उसका बच्चा सो रहे थे। देर रात करीब 12 बजे अचानक मकान भरभरा कर गिर पड़ा। इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले तो पास में इमरान का मकान ढहा दिखा। आसपास मलबा देखकर फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची लोनी थाना पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान मलबे से रेशमा व हसीना के साथ ही उनके तीनों बच्चों दानिश, आयशा और सबा का शव निकाला गया।

लोनी थाना प्रभारी ओपी चौधरी ने बताया कि कॉलोनी के लोगों से हादसे की जानकारी मिलने के फौरन बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और बचाव कार्य में जुट गई थी। पुलिस ने बचाव कार्य के दौरान दो महिलाओं व तीन बच्चों के शव बाहर निकाले, जबकि इमरान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मी देर रात तक घटनास्थल पर मलबा हटाने में जुटे रहे।

पढ़ेंः जानेमाने फिल्म अभिनेता ओमपुरी की मौत आखिर क्यों बनी मिस्ट्री

chat bot
आपका साथी