नागपुर में आज धीरूभाई अंबानी एरोस्पेस पार्क का रखा जाएगा शिलान्यास

एविएशन सेक्टर में भारत की यह लंगी छलांग है। धीरूभाई अंबानी एरोस्पेस पार्क 289 किलोमीटर में फैला होगा।

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 27 Oct 2017 02:09 PM (IST) Updated:Fri, 27 Oct 2017 02:09 PM (IST)
नागपुर में आज धीरूभाई अंबानी एरोस्पेस पार्क का रखा जाएगा शिलान्यास
नागपुर में आज धीरूभाई अंबानी एरोस्पेस पार्क का रखा जाएगा शिलान्यास

नागपुर, जेएनएन। दुनिया के एविएशन सेक्टर में भारत लंबी छलांग लगाने जा रही है। नागपुर में आज धीरूभाई अंबानी एरोस्पेस पार्क का शिलान्‍यास रखा जाएगा। इसमें राफेल फाइटर जेट के कई अहम कलपुर्जे बनेंगे।

दरअसल, भारत ने फ्रांस की दासो कंपनी के राफेल फाइटर जेट को खरीदने का फैसला किया है, उसके तहत ही तकनीकी स्थानांतरण होगा और उससे जुड़े कई अहम कल पुर्जे बनेगे। एविएशन सेक्टर में भारत की यह लंगी छलांग है। धीरूभाई अंबानी एरोस्पेस पार्क 289 किलोमीटर में फैला होगा। रिलायंस समूह और फ्रांस की कंपनी दासो के बीच हुए संयुक्त उद्यम की फैक्ट्री यहां होगी।

भारत ने दासो कंपनी की राफेल फाइटर जेट को खरीदने का किया है फैसला। उसके तहत ही तकनीकी स्थानांरण होगा और उससे जुड़े कई अहम कल पुर्जे बनेगे

— J P Ranjan (@jpranjan1974) October 27, 2017

बता दें कि अनिल अंबानी की रिलायंस समूह और फ्रेंच कंपनी दासो के बीच हुआ समझौता भारत के रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा विदेशी निवेश है। इससे देश में 21 हजार के लगभग नई नौकरियां उत्‍पन्‍न होंगी।

यह भी पढ़ें: चीन पर नजर: लड़ाकू विमान राफेल के पहले दस्ते को वेस्ट बंगाल में तैनात करेगा भारत

chat bot
आपका साथी