सरकार अवैध खनन रोकने के प्रति गंभीर

प्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काफी गंभीर है। रविवार को यहां अयोध्या विधायक तेज नारायण पांडेय 'पवन' के शादी के उपरांत आयोजित प्रीतिभोज में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा अयोध्या को पर्यटन नगरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

By Edited By: Publish:Sun, 15 Apr 2012 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 15 Apr 2012 08:12 PM (IST)
सरकार अवैध खनन रोकने के प्रति गंभीर

फैजाबाद। प्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काफी गंभीर है। रविवार को यहां अयोध्या विधायक तेज नारायण पांडेय 'पवन' के शादी के उपरांत आयोजित प्रीतिभोज में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा अयोध्या को पर्यटन नगरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

अवैध खनन की बाबत उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार ने खनन के लिए गलत तरीके से टेंडर किए थे, उस व्यवस्था में जल्द ही परिवर्तन किया जाएगा। साथ ही इस पर रोक लगाने के लिए सीसी टीवी व अन्य आधुनिक उपकरणों की मदद ली जाएगी। उन्होंने सूबे में शराब की ओवररेटिंग बंद होने का दावा करने के साथ-साथ फैजाबाद में ट्रामा सेंटर तथा मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जरूरत पर भी ध्यान रखने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बसपा सरकार में जो भी अव्यवस्था व भ्रष्टाचार था, उसे दूर करने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। जनता जल्द ही फर्क महसूस करेगी। उन्होंने कहा किसानों के लिए बिजली और अनाज की बिक्री के लिए माकूल प्रबंध किए जा रहे हैं। बिजली की व्यवस्था सुधारने को नई परियोजनाएं लगानी पड़ेंगी। कचहरी सीरियल ब्लॉस्ट के आरोपियों को छोड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो दोषी होगा उसे कतई नहीं बख्शा जाएगा लेकिन निर्दोष को सजा भी नहीं मिलनी चाहिए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी