VIDEO: अमरावती में नायडू का आवास 'प्रजा वेदिका' को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू

मुख्‍यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के आदेशानुसार प्रजा वेदिका इमारत को तोड़ने का काम मंगलवार से शुरू हो गया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 12:00 AM (IST)
VIDEO: अमरावती में नायडू का आवास 'प्रजा वेदिका' को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू
VIDEO: अमरावती में नायडू का आवास 'प्रजा वेदिका' को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू

अमरावती, एएनआई। आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में 'प्रजा वेदिका' को तोड़ा जा रहा है। मुख्‍यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के आदेशानुसार इमारत को तोड़ने का काम मंगलवार से शुरु हो गया। इसका निर्माण एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्‍व में पूर्व सरकार द्वारा किया गया था।

#WATCH: Demolition of 'Praja Vedike' building underway in Amaravati. The building was constructed by the previous government led by N. Chandrababu Naidu. #AndhraPradesh pic.twitter.com/qRCWjfVTJZ— ANI (@ANI) June 25, 2019

'प्रजा वेदिका' का निर्माण सरकार ने आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एपीसीआरडीए) के जरिए तत्कालीन मुख्यमंत्री आवास के एक विस्तार के रूप में किया था। पांच करोड़ रुपये में निर्मित इस आवास का इस्तेमाल नायडू आधिकारिक उद्देश्यों के साथ ही पार्टी की बैठकों के लिए करते थे।
 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी