दिल्ली में आज दूसरा कार फ्री डे, साइकिल पर दिखेगी केजरीवाल सरकार

वायु प्रदूषण और सड़कों पर बढ़ रहे वाहनों के बोझ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार आज द्वारका में दूसरे कार मुक्त दिवस का आयोजन कर रही है। इसलिए सुबह आठ से शाम चार बजे तक द्वारका के सेक्टर सात व नौ से सेक्टर तीन...

By Manish NegiEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2015 03:10 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2015 03:19 AM (IST)
दिल्ली में आज दूसरा कार फ्री डे, साइकिल पर दिखेगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण और सड़कों पर बढ़ रहे वाहनों के बोझ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार आज द्वारका में दूसरे कार मुक्त दिवस का आयोजन कर रही है। इसलिए सुबह आठ से शाम चार बजे तक द्वारका के सेक्टर सात व नौ से सेक्टर तीन व 13 के क्रासिंग तक कार ले जाने पर पाबंदी रहेगी।

साइकिल रैली का भी आयोजन

इस मौके पर दिल्ली के परिवहन विभाग द्वारा द्वारका के सेक्टर 11 स्थित खेल परिसर से साइकिल रैली भी निकाली जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और परिवहन मंत्री गोपाल राय भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘22 नवंबर को सुबह आठ बजे कार फ्री डे पर द्वारका सेक्टर 11 के खेल परिसर में साइकिल लेकर आइए। मैं भी वहां साइकिल लेकर मौजूद रहूंगा।’ कार फ्री डे की वजह से लोगो को परेशानी न हो, इसके लिए डीटीसी ने द्वारका के सेक्टर 10 मेट्रो स्टेशन से द्वारका मोड़ तक विशेष बसें चलाने की घोषणा की है।

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ कार मुक्त दिवस कारगर अभियान है। इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सरकार की कोशिश है कि अगले वर्ल्ड कार फ्री डे यानी 22 सितंबर 2016 तक दिल्ली में अभियान को इतना मजबूत बना दिया जाए कि सड़कों पर इसका असर दिखने लगे। इससे पहले दिल्ली सरकार ने 22 अक्टूबर को पहला कार मुक्त दिवस आयोजित किया था।

chat bot
आपका साथी