एंटनी के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय दिशाहीन : जेटली

एके एंटनी के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय के अनियंत्रित व दिशाहीन हो जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा है कि यूपीए शासनकाल में देश की रक्षा संबंधी तैयारियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। जेटली ने अपने ब्लाग में लिखा है कि भूराजनीतिक वास्तविकताएं हमें इस सच का विश्लेषषण करने पर विवश कर देती हैं कि भविष्य में

By Edited By: Publish:Sat, 26 Apr 2014 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 26 Apr 2014 05:39 PM (IST)
एंटनी के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय दिशाहीन : जेटली

नई दिल्ली। एके एंटनी के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय के अनियंत्रित व दिशाहीन हो जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा है कि यूपीए शासनकाल में देश की रक्षा संबंधी तैयारियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

जेटली ने अपने ब्लाग में लिखा है कि भूराजनीतिक वास्तविकताएं हमें इस सच का विश्लेषषण करने पर विवश कर देती हैं कि भविष्य में होने वाला कोई भी आक्रमण पाकिस्तान व चीन के बीच सांठगांठ से हो सकता है। हमारी रक्षा संबंधी खरीदी व तैयारियां गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं। एके एंटनी के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय दिशाहीन हो गया है।'

अमृतसर में कांग्रेस के उम्मीदवार व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कड़े मुकाबले में उलझे जेटली ने यह भी कहा कि सेना में 'एक रैंक, एक पेंशन' योजना की सिर्फ घोषणा हुई है, इसे अमली जामा पहनाने वाली अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर यूपीए सरकार की कमजोर नीतियों से उन लोगों पर विपरीत असर पड़ता है, जिनके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता वाला मुद्दा है।'

पंजाब में नरेंद्र मोदी की रैलियों का जिक्र करते हुए जेटली ने कहा--प्रत्येक रैली में अपार जनसैलाब उमड़ा। इससे उत्साह में दोगुनी वृद्धि हुई है। मोदी की पंजाब यात्रा परिवर्तन लाने वाली साबित होगी। मोदी की अपील का असर युवावर्ग पर साफ दिखाई दे रहा है। युवापीढ़ी को प्रोत्साहित करने में वे सक्षम साबित हो रहे हैं। वर्तमान शासन के प्रति मोहभंग होने से मोदी आशा की किरण बन कर उभरे हैं।

पढ़ें: कैप्टन सामंतवाद के पर्याय: जेटली

chat bot
आपका साथी