मुंडे की अपील पर फैसला आज

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष पद का नामांकन नामंजूर किए जाने के खिलाफ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की अपील पर गुरुवार को फैसला किया जाएगा। महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री की अपील को चुनाव अधिकारी ने आवासीय आधार पर नामंजूर कर दिया था। मुंडे ने अपनी अपील पर 'नैसर्गिक न्याय' नहीं मिलने की दशा में अदालत जाने का

By Edited By: Publish:Thu, 17 Oct 2013 05:22 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2013 05:25 AM (IST)
मुंडे की अपील पर फैसला आज

मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष पद का नामांकन नामंजूर किए जाने के खिलाफ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की अपील पर गुरुवार को फैसला किया जाएगा।

पढ़ें: मुंडे भी कूदे क्त्रिकेट की राजनीति में, शरद पवार को देंगे चुनौती

महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री की अपील को चुनाव अधिकारी ने आवासीय आधार पर नामंजूर कर दिया था। मुंडे ने अपनी अपील पर 'नैसर्गिक न्याय' नहीं मिलने की दशा में अदालत जाने का फैसला भी किया है।

मुंडे बुधवार को अपने वकील के साथ एमसीए कार्यालय आए और उन्होंने अपनी उम्मीदवारी को नामंजूर करने के खिलाफ एमसीए अध्यक्ष रवि सावंत के पास औपचारिक रूप से अपील दर्ज की।

उनके वकील नितिन प्रधान के अनुसार अपील पर फैसला गुरुवार सुबह 11 बजे तक आ सकता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी