कांग्रेस नेता की बेटी का दिनदहाड़े मर्डर, कॉलेज में आशिक ने एकतरफा प्यार में चाकू घोंपकर मार डाला

Hubli Campus Murder कर्नाटक में हुबली कॉलेज कैंपस में एक छात्रा की हत्‍या के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। हालांकि पुलिस ने एक घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एबीवीपी इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रही है। पुलि‍स का कहना है कि उन्‍होंने मामले को गंभीरता से लिया है और आगे की जांच में चीजें निकलकर सामने आएंगी।

By AgencyEdited By: Prateek Jain Publish:Fri, 19 Apr 2024 02:47 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 02:56 PM (IST)
कांग्रेस नेता की बेटी का दिनदहाड़े मर्डर, कॉलेज में आशिक ने एकतरफा प्यार में चाकू घोंपकर मार डाला
हुबली कॉलेज कैंपस में एक छात्रा की हत्‍या।

HighLights

  • छात्रा के पि‍ता ने लड़के के प्रेम प्रस्‍ताव देने पर समझाया था
  • पिता बोले- प्रस्‍ताव ठुकराने की खुन्‍नस में लड़के ने उनकी बेटी की हत्‍या की

एएनआई, हुबली (कर्नाटक)। कर्नाटक में हुबली कॉलेज कैंपस में एक छात्रा की हत्‍या के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। हालांकि, पुलिस ने एक घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एबीवीपी इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रही है।

हुबली परिसर में एक कॉलेज छात्र की हत्या पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा,

बीजेपी यह दिखाकर डराने की कोशिश कर रही है कि कर्नाटक में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। कर्नाटक में सबसे अच्छी कानून-व्यवस्था है। वे मतदाताओं को सिर्फ यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे राज्य में राज्यपाल शासन लगाने जा रहे हैं, वे ऐसा नहीं कर सकते। कानून हर किसी के लिए अपना काम करेगा।

#WATCH | Karnataka: On a college student hacked to death in Hubballi campus, Deputy CM DK Shivakumar says "BJP is trying to threaten by showing that there is no law and order in Karnataka. Karnataka has the best law and order. They are just trying to tell the voters that they are… pic.twitter.com/FLFnZ921yw

— ANI (@ANI) April 19, 2024

सीएम ने कानून व्‍यवस्‍था पर दिया बयान 

इधर, छात्रा की हत्या पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा,

जो हत्या हुई वह व्यक्तिगत कारणों से हुई। कर्नाटक में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है, कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारा कर्तव्य है और हम इसके लिए काम कर रहे हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

परिसर में एक कॉलेज छात्र की हत्या पर हुबली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार ने कहा,

इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह बहुत ही गंभीर मामला है और हम जांच कर रहे हैं, जांच के दौरान सब कुछ सामने आ जाएगा

#WATCH | Karnataka: On a college student hacked to death in Hubballi campus, Renuka Sukumar, Hubballi- Dharwad Police Commissioner says "FIR has been registered in this case and the accused was also secured within an hour. He has been sent to judicial custody. It is a very… pic.twitter.com/XIM1uhj3tI— ANI (@ANI) April 19, 2024

लड़की के पि‍ता ने सुनाया अपना पक्ष

मृतक लड़की के पि‍ता के अनुसार, एक मुस्लिम युवक जो कि उनकी बेटी का दोस्‍त था। वह छात्रा से एकतरफा प्‍यार करता था, लेकिन छात्रा ने उसे इनकार कर द‍ि‍या था। इसकी खुन्‍नस में उसने उसकी चाकू घोंपकर हत्‍या कर दी। 

लड़की के पि‍ता ने बताया कि उन्‍होंने उक्‍त लड़के को समझाया था कि उसका प्रस्‍ताव हम स्‍वीकार नहीं कर सकते। हम हिंदू हैं और वो मुस्‍लिम। हमारे यहां ऐसा नहीं होता है। अगर वह दोस्‍ती रखना चाहता है तो हमें काेई दिक्‍कत नहीं है। 

#WATCH | Congress Corporator and father of the deceased, Niranjan Hiremath says "After my daughter' was returning from college, an unknown person came and stabbed him 7 times and she died on the spot. The accused has already been arrested. The motive of the murder is that the… pic.twitter.com/ueqFcIuWxs— ANI (@ANI) April 19, 2024

साथ ही बताया कि उसके मामा को भी फोन पर समझाया था, लेकिन प्रस्‍ताव अस्‍वीकार करने पर लड़के ने ऐसी घटना को अंजाम दिया।

लड़की के पि‍ता कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और खुद निगम के एक पार्षद भी हैं। उन्‍होंने पुलिस के सहयोग और त्‍वरित एक्शन पर संतुष्टि जताई है।

chat bot
आपका साथी