गैंगरेप पीड़िता प्रकरण: सोमनाथ के खिलाफ विजय गोयल ने की शिकायत

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार रात को डेनमार्क की 51 वर्षीय महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता का नाम उजागर करने के खिलाफ दिल्ली के भाजपा नेता विजय गोयल ने बार काउंसिल में शिकायत की है। हालांकि इस मामले पर दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती पहले ही सफाई दे चुके हैं।

By Edited By: Publish:Thu, 16 Jan 2014 03:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2014 04:44 PM (IST)
गैंगरेप पीड़िता प्रकरण: सोमनाथ के खिलाफ विजय गोयल ने की शिकायत

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार रात को डेनमार्क की 51 वर्षीय महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता का नाम उजागर करने के खिलाफ दिल्ली के भाजपा नेता विजय गोयल ने बार काउंसिल में शिकायत की है। हालांकि इस मामले पर दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती पहले ही सफाई दे चुके हैं।

गुरवार को जारी प्रेस रिलीज के जरिए भारती ने कहा कि रेप पीड़िता का नाम उजागर करना कानून उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि यह गलती से हुआ और मीडिया स्टेटमेंट के तुरंत बाद जारी मेल कर विज्ञप्ति में से पीड़ित महिला का नाम हटा दिया था। उन्होंने बताया कि डेनमार्क वापस जा रही पीड़िता को जब एयरपोर्ट पर आरोपियों का फोटो दिखाया गया था, तो वह बेहोश होकर गिर पड़ी थी।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के मंत्रियों पर लगातार अनुभवहीनता का आरोप लग रहा है। इससे पहले सोमनाथ भारती जजों की बैठक बुलाने को लेकर भी विवादों में आए थे।

पढ़ें: दिल्ली के कानून मंत्री की भी सुनती पुलिस!

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी